महराजगंज।(www.arya-tv.com) कोल्हुई थाना क्षेत्र के लुअठवा घाट के पास डांडा नदी पार कर नेपाल ले जा रहे 31 बकरियों के साथ तीन तस्करों को एसएसबी व कोल्हुई पुलिस की संयुक्त टीम ने पकड़ लिया।नेपाल के रहने वाले तीन तस्कर सीमा शुल्क बचाने के चक्कर में चोर रास्ते से 31 बकरियों को लुअठहवा घाट पार कराते वक्त एसएसबी व पुलिस टीम के हत्थे चढ़ गए।
पकडे़ गए आरोपितों की पहचान दीपक खत्री, यस मोहम्मद निवासी मधबनी रुपन्देही नेपाल व अब्दुल कमर पड़रिया रुपन्देही नेपाल के रूप में हुई । सभी बकरियों की कीमत डेढ़ लाख रुपए बताई गई है। यह बकरियां कोल्हुई पशु बाजार से खरीद कर तस्करी के जरिए नेपाल ले जाई जा रही थी। थाना प्रभारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि नेपाल में भारतीय क्षेत्रों से पशुओं का जाना बंद है। आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।