जुमें की नमाज को लेकर प्रशासन बेहद सतर्क, कैमरों से रखी नजर

Lucknow UP

सीतापुर।(www.arya-tv.com)  अगले शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हिंसक प्रदर्शन हुआ। आगजनी एवं जाल—माल का नुकसान हुआ। इस शुक्रवार जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन बेहद सतर्क रहा। चारों पर पुलिस प्रशासन की नजर रहीं। शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन बेहद सतर्क रहा। यही वजह रही कि गुरुवार दोपहर से ही जिले में इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी गई। वहीं जिले के संवेदनशील स्थानों पर पुलिस के साथ पीएसी के जवान तैनात किए गए। वाटर कैनन व आसू गैस के गोले के साथ पुलिस बल तैयार रहा। पूरी रात प्रशासन व पुलिस के अधिकारी सुरक्षा का खाका दुरुस्त करने में जुटे रहे। कस्बों में बैठकों का दौर भी चलता रहा।

शुक्रवार की सुबह होते ही जिला मुख्यालय पर एसडीएम अमित भट्ट, सीओ योगेंद्र सिंह, कोतवाल अंबर सिंह ने पुलिस बल के साथ पुराने सीतापुर का रुख किया। यहां पर अधिकारियों व पुलिस के वाहन हूटर बजाते हुए सड़कों पर गुजरे। इस दौरान अधिकारियों ने शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। पुराने सीतापुर के मन्नी चौराहा, कोट चौराहा, कजियारा व सिटी रेलवे स्टेशन परिसर को पहले ही सीसी कैमरों से लैस किया जा चुका था।

जिसमें उधर से गुजरने वाले हर व्यक्ति की गतिविधियां कैद हो रहीं थीं। पुलिस ने पैदल गश्त करने के साथ ही ड्रौन कैमरा उड़ाकर वहां मौजूद भवनों की छतों की टोह ली। पुलिस यह देख रही थी कि किसी छत पर कोई उपद्रवी तो नहीं मौजूद है। किसी ने छत पर ईट व पत्थर तो नहीं जुटा लिए हैं। इसी कवायद में दोपहर का वह वक्त भी आ गया, जब लोग नमाज पढ़ने के लिए घरों से मस्जिद के लिए निकले। दोपहर बाद जब नमाज अदा हो गई और कोई उपद्रव नहीं हुआ।

तब पुलिस अधिकारियों ने राहत की सांस ली। कुछ ऐसा ही हाल लहरपुर कस्बे का था। जहां पर एसडीएम आरडी राम व सीओ अखंड प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस व पीएसी बल तैनात था। वहां भी शांतिपूर्ण माहौल में लोगों ने नमाज पढ़ी। बिसवां प्रशासन और पुलिस के अधिकारी स्थानीय लोगों से मुलाकात कर शांति बनाए रखने की अपील करते रहे।

इस दौरान एसडीएम सुरेश कुमार, सीओ समर बहादुर सिंह, तहसीलदार राजकुमार गुप्ता, कोतवाल ओपी तिवारी पुलिस बल के साथ लहरपुर रोड, काजी टोला, कटरा, मियागंज, शेखसरांय, जोशीटोला, कामंगरी टोला आदि मुहल्लों में रूटमार्च करते रहे। महमूदाबाद एडीएम विनय पाठक, एएसपी एमपी सिंह ने सुरक्षा देखी। इसी तरह से सिधौली, महोली, मिश्रिख तहसील क्षेत्रों में चौकसी बरती गई।