मुख्यमंत्री ने वाराणसी में जनपद की कानून-व्यवस्था की समीक्षा की

UP Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने वाराणसी के सर्किट हाउस में जनपद की कानून-व्यवस्था की समीक्षा की। बैठक के दौरान उन्हें अवगत कराया गया कि वाराणसी में सी0ए0ए0 के सम्बन्ध में हुए विवाद को प्रभावी ढंग से सुलझाया गया है। उन्होंने निर्देश दिए कि इस अराजकता को फैलाने का प्रयास करने वाले अराजक तत्वों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाए।

मुख्यमंत्री जी ने सी0ए0ए0, एन0आर0सी0 व एन0पी0आर0 के सम्बन्ध में प्रबुद्धजनों के साथ बैठक कर इसके विषय में चर्चा कर लोगों को वास्तविकता से अवगत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए, ताकि ऐसे तत्वों में भय व्याप्त हो।

मुख्यमंत्री जी ने महिला सम्बन्धी अपराधों पर जीरो टॉलरेंस की बात कही। उन्होंने ऐसे अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि पीड़ित महिला को प्रशासन व पुलिस के चक्कर न काटने पड़ें। उन्होंने कानून-व्यवस्था के प्रभावी क्रियान्वयन में टेक्नोलॉजी का उपयोग करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने महत्वपूर्ण स्थलों पर सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगवाने के भी निर्देश दिए। इससे अपराधों एवं अपराधी पर अंकुश लगेगा।

मुख्यमंत्री जी ने पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने, पर्यटन पुलिस सक्रिय रखने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि वाराणसी में बड़ी संख्या में राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक आते हैं, इसलिए यहां का माहौल अच्छा होना चाहिए। उन्होंने अवैध वसूली की शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को आकस्मिक चेकिंग करने के भी निर्देश दिए।

पत्र सूचना शाखा
(मुख्यमंत्री सूचना परिसर)
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, उ0प्र0