दानिश कनेरिया बोले- हिंदू होने के कारण पाक क्रिकेटर मुझसे….

Game

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर टीम के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया को लेकर सनसनीखेज खुलासा किया है। अख्तर ने एक टीवी शो ‘गेम ऑन है’ में कहा कि दानिश हिंदु था, इसलिए उसके साथ नाइंसाफी हुई। अख्तर के इस खुलासे के बाद दानिश कनेरिया ने पलटवार किया है।
शोएब अख्तर के खुलासे पर पाक क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने सामचार एजेंसी एएनआई को बताया, ‘अख्तर ने सच कहा। मैं उन खिलाड़ियों का नाम बताऊंगा जो मुझसे बात करना पसंद नहीं करते थे क्योंकि मैं एक हिंदू था। उस पर बोलने की हिम्मत नहीं थी, लेकिन अब मैं खुलासा करूंगा।’

इससे पहले अख्तर ने कहा था, कुछ खिलाड़ियों को इस बात से नाराजगी थी कि वह (दानिश) हमारे साथ खाना क्यों खाता है? बता दें कि इस टीवी शो को डॉक्टर नुमान रियाज होस् कर रहे थे। इस शो में पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज अख्तर के साथ पूर्व कप्तान राशिद लतीफ और आसिम कमाल भी मौजूद थे।

 

इस शो के दौरान तमाम बातें हुई लकिन शोएब ने जो खुलासा किया वो वाकई चौंकाने वाला था। शोएब ने दानिश को लेकर खुलासा करते हुए बताया, ‘यूसुफ के नाम 12 हजार रन दर्ज हैं। मगर हमने कभी उनका सम्मान नहीं किया। दो-तीन खिलाड़ियों से मेरी लड़ाई भी हुई। मैंने कहा कि अगर कोई हिंदू है भी तो भी वो खेलेगा। फिर उसी ‘हिंदू’ ने हमें टेस्ट सीरीज जिताई।’

इस शो के दौरान तमाम बातें हुई लकिन शोएब ने जो खुलासा किया वो वाकई चौंकाने वाला था। शोएब ने दानिश को लेकर खुलासा करते हुए बताया, ‘यूसुफ के नाम 12 हजार रन दर्ज हैं। मगर हमने कभी उनका सम्मान नहीं किया। दो-तीन खिलाड़ियों से मेरी लड़ाई भी हुई। मैंने कहा कि अगर कोई हिंदू है भी तो भी वो खेलेगा। फिर उसी ‘हिंदू’ ने हमें टेस्ट सीरीज जिताई।’
शोएब ने आगे कहा, ‘बात खुल जाएगी। मगर बताना चाहता हूं कि कुछ खिलाड़ियों ने मुझसे कहा कि दानिश कनेरिया हमारे साथ खाना क्यों खाता है? मैंने उन सभी से कहा कि मैं तुम्हें यहां से उठाकर बाहर फेंक दूंगा। तुम अपने घर के कप्तान होंगे। वो खिलाड़ी तुम्हें 6-6 विकेट लेकर दे रहा है।’
इस दौरान लतीफ ने कहा कि कुछ खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम को खराब कर देते हैं। उन्होंने कहा, ‘यूसुफ योहाना को भी बहुत तंग किया गया। वो भी गॉड गिफ्टेड प्लेयर था।’ बता दें कि योहाना मूल रूप से ईसाई थे। बाद में अचानक उन्होंने मुस्लिम धर्म अपना लिया था।
वहीं, इस मामले में बीजेपी आईटी सेल के इनचार्ज अमित मालवीय ने पाक क्रिकेटर शोएब अख्तर का एक विडियो रीट्वीट किया है। उन्होंने निशाना साधते हुए लिखा, ‘यदि पाकिस्तान में दानिश कनेरिया जैसे इंटरनैशनल खिलाड़ी को हिंदू होने की वजह से बुरे बर्ताव का सामना करना पड़ता हो, सोचिए कि अन्य गैर-मुस्लिमों के खिलाफ कैसा बर्ताव होता होगा। यदि सीएए से ऐसे लोगों को भारत में नागरिकता मिलती है तो मुस्लिम, कांग्रेस और कम्युनिस्ट इसका विरोध क्यों कर रहे हैं।’