क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक ने साप्ताहिक लक्ष्य बनाकर प्रतिदिन निगरानी करने के निर्देश दिया

UP Varanasi Zone

सोनभद्र।(www.arya-tv.com) एनटीपीसी उत्तरी क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक लखनऊ केके सिंह ने सिगरौली परियोजना का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ईएसपी आरएंडएड का कार्य पूरा करने, एफजीडी का कार्य चालू कराने और राख उपयोग को बढ़ाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। तीसरे चरण के विस्तार कार्य को और गति देने के लिए साप्ताहिक लक्ष्य बनाकर प्रतिदिन निगरानी करने के लिए निर्देशित किया।

सिगरौली परियोजना में 800 मेगावाट की दो नई इकाइयां लगनी है। स्थानीय स्तर पर सिविल, स्टोर आदि के शिफ्टिग आदि का कार्य जारी है। नई परियोजना के लिए प्रस्तावित विस्तार स्थल से अतिक्रमण को हटाया जाना है, जिसके लिए जिला प्रशासन के साथ वार्ता प्रगति में है। कार्यकारी निदेशक ने मेन प्लांट एरिया में तीसरे चरण के विस्तार स्थल, एश डिसपोजल, पाइप लाइन, वाटर डिस्चार्ज ड्रेन आदि का बारीकी से निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

वर्ष 2019-20 के वार्षिक लक्ष्य 14959 मेगावाट की सापेक्ष अब तक 10169 मेगावाट का विद्युत उत्पादन किया जा चुका है। पीएलएफ 85.15 मेगावाट के सापेक्ष 86.76 प्रतिशत है। डीसी 85 के सापेक्ष 87.08 है। निरीक्षण के समय महाप्रबंधक देवाशीष चट्टोपाध्याय, महाप्रबंधक एससी नायक, राहुल कुमार श्रीवास्तव, प्रभात कुमार एवं वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।