डाक्टर द्वारा पैर की जांच लिखने के बावजूद पेट की जांच कर रिपोर्ट थमा दी, शिकायत करने वर टेक्नीशियन ने मारा थप्पड़

UP Varanasi Zone

आजमगढ़।(www.arya-tv.com) मंडलीय जिला अस्पताल में डाक्टर द्वारा पैर की जांच लिखने के बावजूद उसको पेट की जांच कर रिपोर्ट थमा दी गई। इसकी शिकायत करने जब पीड़ति टेक्नीशियन के यहां गया तो वह थप्पड़ जड़ दिया। मामला गंभीर होते देख टेक्नीशियन ताला बंद कर मौके से सरक लिया। सिधारी क्षेत्र के लीलापुर निवासी 60 वर्षीय सुधाकर पाठक के पैर की नस में दिक्कत है।

वह जिला अस्पताल स्थित एक डाक्टर को दिखाने गए थे। यहां डाक्टर ने उनके पैर का अल्ट्रासाउंड करने के लिए पर्ची पर लिख कर दिया। सुधाकर अल्ट्रासाउंड कक्ष में पर्ची जमा कर दी। इस दौरान आननफानन रेडियोलाजिस्ट ने पेट की सोनीग्राफी करके रिपोर्ट दे दी।

यह रिपोर्ट लेकर पीड़ति जब डाक्टर के यहां गए तो डाक्टर ने गलत रिपोर्ट का हवाला दिया और बाहर से जांच कराने की सलाह दी। डाक्टर ने एक सप्ताह की दवा लिखकर मरीज को समझाते हुए छोड़ दिए। परिजनों का आरोप है कि वह टेक्नीशियन से इस बात को पूछने गए तो वह थप्पड़ जड़ दिया और भाग निकला।