पार्टी की ड्रेस के लिए ट्राई करें काला रंग, खूबसूरती में लग जायेंगे चार चाँद

Fashion/ Entertainment

क्रिसमस के आते ही पार्टी और जश्न का दौर शुरू हो जाता है। ऐसे में सबसे ज्यादा दुविधा कपड़ों को लेकर होती है। अगर आपकी समझ में भी नहीं आता कि कौन से रंग के और कैसे कपड़े पहने तो अपने इन सितारों की स्टाइल को कॉपी करें। पार्टी में सबकी निगाहें बस आप पर ही टिकी रहेंगी।
लड़का हो या लड़की हर कोई काले रंग को पहन कर अलग ही नजर आएगा। काले रंग की जींस के साथ काली शर्ट हो या फिर काला टीशर्ट दोनों ही जंचता है। साथ ही काले रंग की टीशर्ट के साथ ब्लू डेनिम भी परफेक्ट कूल लुक देगा।
पार्टी अगर ऑफिस की हो तो इसमें पहनने के लिए काला रंग सबसे ज्यादा परफेक्ट है। आलिया भट्ट का शिमरी पैंट और करीना कपूर का सफेद रंग का चमचमाता शर्ट पार्टी के लिए बिल्कुल सही है। आप चाहे तो इसे मिक्स एन मैच भी कर सकती हैं।
करीना कपूर का ब्लैक स्ट्राइप टॉप और ब्लैक लैदर मिनी स्कर्ट किसी भी पार्टी के लिए परफेक्ट लुक है। साथ में लाल रंग की पम्प्स लुक को अलग बना रहे हैं।
दीपिका का ब्लैक लुक किसी भी पार्टी के लिए गार्जियस है। वन शोल्डर ड्रेस के साथ ब्लंट कट हेयर लुक को परफेक्ट बना सकते हैं। इसलिए पार्टी में अलग दिखना हो तो ऑल ब्लैक लुक की लांग, शार्ट या मिनी ड्रेस जरूर काम आएगी।