हाथरस।(www.arya-tv.com) सादाबाद में गौतम नगर में मंगलवार की रात घने कोहरे की आड़ में चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाते हुए सामान खंगाल कर घर में रखी नकदी व अन्य सामान पार कर दिया। कोतवाली में तहरीर दे दी गई है। गौतम नगर निवासी मुकेश कुमार गौतम पुत्र भगवान सिंह 24 दिसंबर को अपने साले की तबीयत खराब होने के कारण पत्नी तथा बच्चों के साथ ससुराल चले गए थे। इस दौरान वह अपने घर से ताला लगा गए थे।
25 दिसंबर की सुबह जब मोहल्ले के लोगों व उसके भाई गोपाल प्रसाद ने घर का ताला टूटा देखा तो उन्हें जानकारी दी। घटना की जानकारी जब पुलिस को हुई तो कस्बा इंचार्ज देवदत्त मौके पर पहुंचे, उन्होंने चोरी के संबंध में जांच पड़ताल की। घर का पूरा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। तब तक गृहस्वामी वापस नहीं लौटे थे। बाद में मुकेश गौतम के घर लौटने के बाद कोतवाली में तहरीर दी जिसमें बताया है कि मेन गेट के दोनों ताले तोड़कर बक्सा में रखे करीब 18 हजार रुपये व दूसरे बक्से में से 8 हजार रुपये, एटीएम कार्ड व अन्य सामान्य चोर चोरी ले गए।
