आज इस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण लग चुका है। यह सूर्य ग्रहण गुरुवार की सुबह पौष अमावस्या के दिन 08:17 मिनट पर लगा है जो सुबह 10:57 बजे तक रहेगा। ग्रहण का सूतक ग्रहण समाप्ति के साथ ही खत्म होगा। हिंदू धर्म में सूतक लगने पर कई तरह के कार्यो को नहीं किया जाता है। क्योंकि सूतक की अवधि को अशुभ माना गया है। धार्मिक और ज्योतिषीय दृष्टि से ग्रहण समाप्ति के बाद कुछ उपाय बताए गए हैं जिनके माध्यम से व्यक्ति के ऊपर ग्रहण का नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ता है।
घर पर करें गंगाजल का छिड़काव
ग्रहण समाप्त होने पर घर पर गंगा जल का छिड़काव करें इससे घर में सूर्य ग्रहण का नकारात्मक प्रभाव समाप्त हो जाएगा।
घर के मंदिर में रखी मूर्तियों को कराएं शुद्ध जल से स्नान
ग्रहण समाप्ति के बाद घर की मूर्तियों को गंगा जल से स्नान कराएं और देवी-देवताओं के समक्ष धूप-दीप, अगरबत्ती जलाएं।
ग्रहण समाप्ति के बाद करें शुद्ध भोजन
ग्रहण समाप्त होने पर ताजा भोजन करें। लेकिन सूतक काल के पहले तैयार भोजन को बर्बाद न करें, बल्कि उसमें तुलसी के पत्ते डालकर भोजन को शुद्ध करें।
ग्रहण समाप्ति के बाद करें दान धर्म का कार्य
ग्रहण समाप्ति के बाद यदि आप जरुरतमंदों को जरुरी चीजें दान करते हैं तो इससे आपको अच्छे फलों की प्राप्ति होती है।
