आगरा।(www.arya-tv.com) सीएए के विरोध में शहर को हिंसा की आग में झोंकने वाले उपद्रवी नमाजियों की भीड़ में छिपकर आए थे। नमाज के बाद अपने नापाक इरादों को अंजाम दिया। पुलिस ने इनके पोस्टर सोशल मीडिया पर भी जारी किए हैं। पहचान बताने वाले को इनाम देने की घोषणा की है। जुमे की नमाज के लिए सदर बाजार में काफी भीड़ जुटी थी, नमाजियों की शक्ल में कुछ ऐसे युवा शामिल थे जिनका उपद्रव फैलाने का इरादा था।
उपद्रव के दौरान की गई वीडियो और फोटोग्राफी के आधार पर पुलिस प्रशासन द्वारा जारी उपद्रवियों की पहली सूची में एक युवक के तीन फोटो हैं। पहले फोटो में वह नमाजियों के साथ बैठा नजर आ रहा है। सफेद कुर्ते पाजामे के ऊपर काली लैदर की जैकेट पहने 25-26 साल का यह युवक गले में लाल रंग का गमछा और सिर पर काली गोल टोपी लगाए हुए है। दूसरे फोटो में वह नारा लगाता और तीसरे फोटो में वह उपद्रव करता दिखाई दे रहा है।
अन्य कई उपद्रवियों के फोटो भी इस सूची में हैं। एसएसपी सचिंद्र पटेल के मुताबिक पोस्टर में दिखने वाले सभी व्यक्ति वांछित हैं। जो व्यक्ति इनके बारे में सूचना देगा उनकी पहचान गुप्त रखी जाएगी। उचित इनाम भी मिलेगा। शुक्रवार को उपद्रव से हुए नुकसान का आकलन करने के साथ ही प्रशासन ने आरोपितों से इसकी भरपाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है। डीएम चंद्रविजय सिंह ने एडीएम की अध्यक्षता में समिति गठित कर दी है।
एडीएम आदित्य प्रकाश ने अब तक चिह्नित किए गए उपद्रवियों को नोटिस भेजना शुरू दिए हैं। मंगलवार की रात तक 29 लोगों को नोटिस जारी किए जा चुके थे। नोटिस में उपद्रवियों को बवाल, आगजनी और तोड़फोड़ का प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए एक सप्ताह में उनके कोर्ट में उपस्थित होकर जवाब दाखिल करने को कहा गया है।