अपरोधियों ने कारोबारी को बंधक बनाकर पीटा मौके पर मौत

UP Varanasi Zone

वाराणसी।(www.arya-tv.com) अपराधियों ने एक बार फिर जिला पुलिस को चुनौती देते हुए कैंट थाना क्षेत्र के हुकुलगंज में हत्या व लूट की वारदात को अंजाम दिया। अपराधियों ने मंगलवार की रात सराफा सतीश चंद्र सेठ की उनके ही दुकान के पीछे बने कमरे में बंधक बनाने के बाद पीट-पीटकर हत्या कर दी। दुकान का पूरा सामान अस्त-व्यस्त था। इस दौरान बेटे दिलीप ने कई बार पिता सतीश चंद्र को फोन किया, लेकिन जब जवाब नहीं मिला तो वह दुकान पहुंच गए। दुकान बंद करने के बाद पीछे कमरे में पहुंचे तो वहां पिता का खून से लथपथ शव देख वह घबरा गए और शोर मचाया।

पडोस से आवाज सुनकर पड़ोसी अजय आैर अन्य लोग मौके पर पहुंचे। लोग मौके पर जब पहुंचे तो कमरे में काफी खून फैला हुआ था। खजूरी निवासी सतीश चंद्र सेठ ने रोजाना की तरह मंगलवार सुबह अपनी सराफा की दुकान पर गए थे। उनके तीन भाइयों की भी सराफा की दुकानें हैैं। बेटे दिलीप ने बताया कि रोजाना उसके पिता रोज रात आठ बजे दुकान बंद कर घर पहुंच जाते थे। मगर घर नहीं पहुंचने पर खुद दुकान आए और देखा तो पिता का शव दुकान के पीछे कमरे में पड़ा हुआ था।

जोन के एडीजी बृजभूषण ने बताया कि सराफा कारोबारी की हत्या में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर छापेमारी शुरू कर दी गई है। अपराधियों को किसी दशा में बख्शा नहीं जाएगा। घटना के कारणों की छानबीन विभिन्न पहलुओं से की जा रही है। एडीजी ने बताया कि अगल-बगल के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।