लखनऊ।(www.arya-tv.com) पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की लोकभवन में स्थापित प्रतिमा का अनावरण करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आ रहे हैं। बुधवार 25 दिसंबर को अटल बिहारी के जन्मदिन पर आयोजित इस कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोकभवन पहुंचे। उन्होंने प्रतिमा की स्थिति देखने के साथ ही तैयारियों का जायजा लिया।
लोक भवन में लगाई गई अटल बिहारी वाजपेयी प्रतिमा के अनावरण व अटल बिहारी चिकित्सा विवि का शिलान्यास के लिए आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ में करीब ढाई घंटे रहेंगे। वह दोपहर ढाई बजे अमौसी एयरपोर्ट पहुचेंगे और पांच बजे के करीब दिल्ली प्रस्थान करेंगे। प्रधानमंत्री एयरपोर्ट से लोक भवन के लिए पहले चॉपर से लामार्ट कॉलेज पर बने हेलीपैड पर उतरेंगे। फिर सड़क मार्ग से लोक भवन जाएंगे।
प्रधानमंत्री प्रतिमा के अनावरण के अलावा अटल बिहारी चिकित्सा विवि का शिलान्यास भी करेंगे। दोनों ही कार्यक्रम लोक भवन में होंगे। लोक भवन से ही प्रधानमंत्री एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर पूरे शहर में सुरक्षा और कड़ी की जा रही है। पीएम नरेंद्र मोदी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर लखनऊ में आकार लेने जा रहा चिकित्सा विश्वविद्यालय का भी शिलान्यास करेंगे।
आयोजन तो लोकभवन में होगा लेकिन, विश्वविद्यालय की बुनियाद करीब 11 किलोमीटर दूर चक गंजरिया में पड़ेगी। इसके साथ ही अटल जी की 25 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमा का भी अनावरण करेंगे। मोदी दोपहर बाद विशेष विमान से लखनऊ पहुंचेंगे और सीधे लोकभवन जाएंगे। साढ़े तीन बजे प्रतिमा के अनावरण के बाद प्रधानमंत्री का 25 मिनट का संबोधन होगा। इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। शाम चार बजे प्रधानमंत्री दिल्ली रवाना हो जाएंगे।
पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन को भारतीय जनता पार्टी सुशासन दिवस रूप में मना रही है। इस अवसर पर अटल बिहारी वाजपेयी की नीतियों व सिद्धांतों के बारे में जनसामान्य को बताया जा रहा है। मंडल स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें याद किया जा रहा है। केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को भी प्रचारित किया जा रहा है।