कासगंज।(www.arya-tv.com) शहर कोतवाली क्षेत्र सोरों कासगंज मार्ग पर ग्राम गोरहा के निकट एक कार ने साइकिल सवार को रौंद डाला इससे साइकिल सवार चालक की मौके पर ही मौत हो गई, बताया जा रहा है गोरहा के रहने वाले अभिनंदन अपनी छोटे भाई की पत्नी को लेकर गांव जा रहे थे। इसी बीच एक कार ने उन्हें टकर मार दिया इससे अभिनंदन की मौके पर ही मौत हो गई जबकी छोटे भाई की पत्नी बुरी तरह से जख्मी है, घायल को जिला आस्पताल रिफर कर दिया गया है। घटन के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने कासगंज-सोरों मार्ग पर जाम लगा दिया। सोरों और कासगंज पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया है।
गोरहा निवासी 60 वर्षीय अभिनंदन अपने छोटे भाई रमेश की पत्नी सुखरानी को साइकिल से लेकर गांव की ओर जा रहे थे। मंगलवार शाम करीब छह बजे जब वह गोरहा नहर पुल से गांव की ओर जाने वाले मार्ग पर मुड़े तभी अनियंत्रित सिफ्ट डिजाइयर कार ने साइकिल को टक्कर मार दी। अभिनंदन की मौके पर ही मौत हो गई। सुखरानी घायल हो गई।
राह चलते लोगों ने सूचना डायल 112 को दी। पुलिस ने घायल को जिला चिकित्सालय पहुंचाया है और कार को कब्जे में लिया है। जब जानकारी गांव गोरहा पहुंची तो बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए। आक्रोश जताते हुए ग्रामीणों ने मार्ग पर ट्रैक्टर लगाकर कासगंज-सोरों मार्ग अवरूद्ध कर दिया। कासगंज और सोरों कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने समझा-बुझाकर ग्रामीणों कों शांत किया। लगभग आधा घंटे तक जाम लगा रहा।