गली बॉय के सिद्धांत को कटरीना के साथ मिली फिल्म, जानिए पूरी खबर

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी ने अपने पहले बॉलीवुड डेब्यू से ही अलग पहचान स्थापित कर ली है। सिद्धांत ने रणवीर सिंह की फिल्म गली बॉय से फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की थी। फिल्म में उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ भी हुई थी। इसके बाद सिद्धांत वेबसीरीज इनसाइड एज 2 में नजर आए हालांकि वे किसी फिल्म में नजर नहीं आए हैं लेकिन अब शायद उनका इंतजार खत्म हो गया है।

ज़ूम डिजिटल के मुताबिक, सिद्धांत अब बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ और ईशान खट्टर के साथ नजर आएंगे। ये एक बड़े बजट वाली फिल्म हैं और इसमें सिद्धांत भी अहम रोल में नजर आएंगे। अभी तक फिल्म के नाम का खुलासा नहीं हुआ है। सिद्धांत ने बातचीत के दौरान बताया, कटरीना कैफ के साथ ये हॉरर-कॉमेडी फिल्म होगी। ये अगले साल के अंत तक रिलीज होगी।

सिद्धांत और कटरीना के फिल्म में होने की बात से दोनों के फैन्स काफी एक्साइटेड हैं। हालांकि अभी तक ईशान खट्टर की तरफ से इस पर कोई कंफर्मेशन नहीं आया है। इसके अलावा सिद्धांत शुक्ला, दीपिका पादुकोण और अनन्या पांडे के साथ भी शकुन बत्रा की एक फिल्म में काम कर रहे हैं। फिल्म के टाइटल का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। इसका खुलासा करण जौहर के एक पोस्ट से हुआ था। जिसमें उन्होंने बताया कि इस रिलेशनशिप ड्रामा में दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे जैसे सितारे नजर आएंगे।

एक इंटरव्यू के दौरान सिद्धांत ने बताया कि शकुन बत्रा की ये फिल्म रिलेशनशिप का डार्कर साइड दिखाएगी। उन्होंने इस फिल्म को डोमेस्टिक नॉयर बताया था। उन्होंने कहा था कि वह दीपिका, अनन्या और शकुन के साथ काम करने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।