जिला अधिकारी ने वार्डो का किया निरीक्षण ठेला लगाकर गंदगी फैलाने वालों को हड़काया

Meerut Zone UP

मुजफ्फरनगर।(www.arya-tv.com) स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर पंचायतों का सर्वेक्षण 2020 के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी ने वार्डो का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सड़क के किनारे ठेला लगाकर गंदगी फैला रहे लोगों को जमकर हड़काया। स्वच्छ भारत मिशन के तहत 2020 के सर्वेक्षण के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन शहरी सरदार बलजीत सिंह ने कई वार्डों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने सड़क के किनारे ठेली लगाकर पत्ते इधर-उधर पड़े मिलने पर उन्होंने दुकानदार को जमकर हड़काया। उन्होंने कहा कि यदि आज के बाद सड़क के किनारे पत्ते पड़े मिले तो कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने वार्डों में जाकर घरों के बाहर चिनाई आदि के पड़े मलबों को भी तुरंत ही हटाने के निर्देश दिए है।

उन्होंने कहा कि हमे जानसठ नगर पंचायत को इस बार नंबर एक लाने के लिए पूरी तरह से काम करना है। ईओ विनोद शुक्ला ने सभी कर्मचारियों को नगर पंचायत को नंबर एक बनने के लिए जुटने का आहवान किया है। इस कार्यक्रम के लिए उन्होंने वार्ड चार, पांच और 14 का निरीक्षण किया। इस दौरान सभासद अनुज सैनी व प्रवीण तंवर के अतिरिक्त सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।