CNG वाहनो के लिए सरकार उठायेगी बड़ा कदम, जानिए पूरी खबर

Business

सीएनजी गाड़ियां न सिर्फ प्रदूषण को कम करने में काम आती हैं, बल्कि ये आपके कार चलाने के खर्च को भी काफी कम करती हैंं। पेट्रोल और डीजल के मुकाबले सीएनजी काफी सस्ती है और जेब पर कम भारी पड़ती है और साथ ही इससे हवा में कोई जहरीले पदार्थ भी नहीं फैलते है, लेकिन इतने फायदों के बाद भी लोग सीएनजी गाड़ी इसलिए भी लेना पसंद नहीं करते हैं, क्योंकि उसके गैस पंपों पर हमेशा ही लंबी लाइन देखने को मिलती है और सीएनजी हर जगह अवलेबल भी नहीं होती है।

गाड़ी में सीएनजी भराना कोई आसान काम नहीं है, इसके लिए काफी समय लगता हैै। अक्सर सीएनजी पंप पर गाड़ियों की लंबी कतार ही नजर आती है। ऐसे में अगर आपके पास भी सीएनजी कार है तो आपके लिए एक अच्छी खबर है, क्योंकि आने वाले समय मे आपको सीएनजी के लिए लंबी कतारों में लगना नहीं पड़ेगा।

आखिर क्या है सरकार का उददेश्य

बताया जा रहा है कि आने वाले कुछ साल में छोटे-बड़े शहरों में आसानी से आपको CNG स्टेशन मिल जाएंगे। सरकार ने अगले 4 साल में सीएनजी स्टेशन दोगुना करने का लक्ष्य रखा है। सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक, सरकार की हर छोटे-बड़े शहर में CNG स्टेशन लगाने की योजना है। इसके लिए पेट्रोलियम मंत्रालय ने नया टार्गेट तय किया है। अक्टूबर 2019 तक देश में CNG स्टेशनों की संख्या करीब 1850 थी। सरकार ट्रांसपोर्ट सेक्टर में CNG इस्तेमाल बढ़ाने की रणनीति पर काम कर रही है।

सरकार के नए लक्ष्य को हासिल करने के लिए सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन के 11वें राउंड में बचे शहर शामिल होंगे। सूत्रों के मुताबिक, CNG गाड़ियों की संख्या बढ़ाने पर रणनीति बनी है। इस पर पेट्रोलियम मंत्रालय की ऑटो कंपनियों के साथ बैठक हुई है। मौजूदा इनवेंट्री CNG में बदलकर खत्म करने का सुझाव भी आया है। बताया जा रहा है कि अक्टूबर 2019 तक देश में CNG गाड़ियों की संख्या करीब 35 लाख थी और यह लगातार घटती जा रही है।