सीएए के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए प्रयागराज में चार दिन इंटरनेट बंद, अब उठा सकते इंटरनेट सेवा का लुप्त

Prayagraj Zone UP

प्रयागराज।(www.arya-tv.com) आखिर चार दिन के बाद प्रयागराज में मोबाइल इंटरनेट सेवा को बहाल कर दिया गया है। प्रशासन ने यह निर्णय अब से कुछ देर पहले लिया। सीएए के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए जिला प्रशासन ने इंटरनेट सेवा बंद करने का निर्णय लिया था। हालांकि चार दिनों की इस नेटबंदी के चलते व्यापारी और आम लोगों को काफी परेशानी हुई। व्यापारियों को लेनदेन में करोड़ों का नुकसान हुआ था, वहीं अन्य आवश्यक सेवाएं भी प्रभावित थीं।

सीएए पर हो रहे विरोध-प्रदर्शन का असर यूपी में पश्चिम से होता प्रयागराज में भी रहा। इसे लेकर यहां भी विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गया था। विरोध को देखते हुए प्रशासन ने गुरुवार की आधी रात में मोबाइल इंटरनेट सेवा को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया था। ऐसा करने का प्रशासन का अभिप्राय अफवाह को रोकना था। रविवार से शहर में शांति के माहौल को देखते हुए बंद मोबाइल इंटरनेट सेवा को सोमवार दोपहर में बहाल कर दिया गया।

उधर नागरिकता संशोधन कानून को लेकर अमन कायम रखने के लिए जिला प्रशासन ने जमीनी स्तर पर कवायद की। डीएम भानुचंद्र गोस्वामी, एडीएम सिटी अशोक कुमार कनौजिया ने मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में 24 नुक्कड़ सभाएं कीं। इस दौरान अफसरों ने अमन कायम रखने में सहयोग किया। अटाला, सब्जी मंडी, शाहगंज, खुल्दाबाद, अबूबकर मस्जिद के पास, दारूल उलुम मस्जिद के पास, नुरूल्लाह रोड, वसीयाबाद, चौक, जानसेनगंज, रोशनबाग, नखास कोहना, करैलाबाग क्षेत्रों में डीएम, एडीएम, एसडीएम सदर, एसीएम ने पुलिस अधिकारियों के साथ नुक्कड़ सभाएं कीं। अधिकारियों ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से अमन कायम रखने में सहयोग देने का आह्वïान किया।

एडीएम सिटी ने बताया कि शांति और सौहार्द कायम है, जिसे बनाए रखना है। कहा कि मुस्लिम संगठनों के पदाधिकारियों और मुस्लिम धर्म गुरुओं से भी वार्ता हुई है। सभी ने कानून व्यवस्था को लेकर सहयोग का आश्वासन दिया है। उधर, कानून व्यवस्था को लेकर सोमवार को भी मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगाई गई है। एडीएम वित्त एवं राजस्व एमपी सिंह को एसपी गंगापार नरेंद्र कुमार सिंह के साथ सोरांव, मऊआइमा और लालगोपालगंज इलाके में लगाया गया है। जबकि एडीएम प्रशासन वीएस दुबे को एसपी यमुनापार दीपेंद्र नाथ चौधरी के साथ भारतगंज क्षेत्र में लगाया गया है। शहर में भी एडीएम सिटी, एडीएम नजूल, सीआरओ समेत सभी मजिस्ट्रेट और एसीएम को तैनात किया गया है।