झारखंड में कौन बना रहा सरकार, पल-पल की खबर जाने

## National Uncategorized

(www.arya-tv.com) झारखंड में किसी की सरकार बनना साफ नहीं हुआ है, ऐसे में बहुत दिलचब होगा कि सरकार कौन बना रहा है,झारखंड में 30 नवंबर से 20 दिसंबर तक 5 चरणों में चुनाव हुए थे. एबीपी आपको सबसे तेज नतीजे दिखाएगा. सभी जिलों में सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी।

झारखंड के मौजूदा मुख्यमंत्री रघुवर दास हैं. झारखंड राज्य का गठन सन 2000 में हुआ था, और तब से अब तक के इतिहास पर अगर नजर डालें तो 2014 की रघुवर सरकार से पहले किसी भी दल या गठबंधन ने 5 सालों तक अपना कार्यकाल पूरा नहीं किया हैै।