मेरठ- मुजफ्फरनगर और बिजनौर में शांति, चप्पे चप्पे पर तैनात जवान

Meerut Zone

मेरठ- मुजफ्फरनगर और बिजनौर में शांति, चप्पे चप्पे पर तैनात जवान
मेरठ। नागरिकता कानून के विरोध में मेरठ- मुजफ्फरनगर और बिजनौर में सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम हैं। शुक्रवार को हुए भारी बवाल के बाद शनिवार को इन तीनों शहरों में पुलिस- प्रशासन के सख्त रवैये के चलते शांति बनी हुई है। तीनों शहरों में चप्पे- चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। इसके साथ ही तीनों शहरों में इंटरनेट सेवाएं भी बंद है। वहीं पश्चिमी यूपी के बागपत, शामली और सहारनपुर में भी शांति व्यवस्था कायम है।

बता दें कि शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद मेरठ- मुजफ्फरनगर और बिजनौर में उपद्रवियों ने जमकर बवाल मचाया था। मेरठ में कई सौ राउंड फायरिंग आमने- सामने हुई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए हैं। इसके अलावा डीएम- एसएसपी सहित अन्य अधिकारी भी चोटिए हुए थे। मेरठ में पुलिस ने अब तक 24 लोगों को गिरफ्तार किया है।