(www.arya-tv.com) फिल्म “भंगड़ा पा ले” से मेकर्स ने हालही में “पेग शेग” यह गाना रिलीज़ किया जिसमे आपको सनी कौशल और रुख्शार ढिल्लन के बीच एक डांस की जुगलबंदी देखने मिलेगी।
यह गाना एक परफेक्ट पार्टी नंबर है जो आपको अपनी बीट्स पर झूमने पर मजबूर करदेगा यह गाने का वीडियो काफी दिलचस्प है क्युकी गाने की शुरवात रुख्शार के ठुमकों से होती है,और उसके बाद सनी कौशल उनके साथ कदम मिलते हुए नज़र आते है। पेग शेग को एक एनर्जेटिक पार्टी नंबर कहना गलत नहीं होगा।
आरएसवीपी ने अपने सोशल मीडिया पर गाना शेयर करते हुए लिखा
भंगड़ा पा ले” दर्शकों को एक परफेक्ट पंजाबी ट्रीट देने के पूरी तरह से तैयार है।
तो, नए साल की एक खट्टी-मीठी शुरुआत करने के लियर तैयार हो जाइए, क्योंकि इस फ़िल्म में दो लव स्टोरी के साथ दर्शकों को प्यार का डबल डोज़ देखने मिलेगा जो निश्चित रूप से आपका दिल जीत लेगी।
आरएसवीपी द्वारा निर्मित, ‘भांगड़ा पा ले’ स्नेहा तौरानी द्वारा निर्देशित है जिसमें सनी कौशल और रुखसार ढिल्लन मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म 3 जनवरी 2020 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
