बस्ती।(www.arya-tv.com) बस्ती जिले के लालगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार की गाड़ी पर फायरिंग कर भाग रहे बाइक सवार दो बदमाशों में से एक को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया। बदमाश का नाम मंगल पांडे बताया गया है। इसपर पचास हजार रुपये का इलाहाबाद पुलिस ने इनाम रखा है। मुठभेड़ के दौरान उसके दाहिने पैर में गोली लगी है जबकि स्वाट टीम प्रभारी राजेश मिश्र के बाएं हाथ में एक छर्रा लगा है। बदमाश का इलाज पुलिस कस्टडी में जिला अस्पताल में चल रहा है। इलाहाबाद जनपद में मंगल पांडे पर डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। इनमें अधिकांश मामले लूट और डकैती के हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक पंकज ने बताया कि थानाध्यक्ष लालगंज गुरुवार भोर में चार बजे थाना क्षेत्र के महादेवा बाजार में गश्त पर थे। इसी दौरान बाइक से दो युवक आते दिखाई पड़े। दोनों महुली की तरफ से आ रहे थे। पुलिस ने उन्हें जब रोका तो पुलिस की गाड़ी पर फायरिंग करते हुए बदमाश बस्ती की तरफ भागे।
थानाध्यक्ष ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस अधिकारियों को दी जिस पर स्वाट टीम प्रभारी राजेश मिश्र कोतवाल रामपाल यादव और पुरानी बस्ती पुलिस बदमाशों के पीछे लग गई। कोतवाली क्षेत्र के सोनू पार के पास भैंसहिया के निकट बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें मंगल पांडे के दाहिने पैर में गोली लगी जबकि एक बदमाश भाग निकला।
