कानपुर। स्टेट हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक बेकाबू होकर बस्ती में जा घुसा। इस हादसे में बाइक सवार जीजा-साली व एक महिला की मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने शव हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया। पुलिस अधीक्षक के आश्वासन के बाद लगभग दो घंटे बाद जाम खत्म हुआ। पुलिस ने ट्रक कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
मंगलवार शाम करीब पांच बजे बांदा से चिल्ला की ओर जा रहा डस्ट से लोड ट्रक बांदा-बहराइच स्टेट हाईवे में शहर कोतवाली क्षेत्र के मवई गांव में बेकाबू होकर सड़क के बाईं ओर बस्ती में जा घुसा। बस्ती के अंदर इसी गांव का राजेंद्र विश्वकर्मा (25) पुत्र रामकुंवर अपनी साली रीना (22) पुत्री सुक्खालाल को लेकर बाइक पर जा रहा था। ट्रक की चपेट में आकर दोनों की मौत हो गई।
उधर, नजदीक में ही घास लेकर जा रही गांव की सुशीला (55) पत्नी राजाभइया भी ट्रक से दब गई। उसकी भी वहीं मौत हो गई। ट्रक एक घर से जा टकराया। ग्रामीणों ने ट्रक चालक को दबोच लिया और पिटाई शुरू कर दी। कोतवाली पुलिस ने चालक को कोतवाली भेज दिया। फिलहाल उसका नाम-पता नहीं चल सका।
ग्रामीणों ने तीनों शवों को हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया। प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए। शहर कोतवाली पुलिस के समझाने के बाद भी आक्रोश शांत नहीं हुआ। लगभग दो घंटे बाद देर शाम पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
ग्रामीणों की मांग थी कि यहां भूमिगत रास्ता या बाईपास बनाया जाए। आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। एसपी के भरोसा दिलाने पर ग्रामीण शांत हुए और जाम खत्म किया। प्रधान पति रामकिशोर सिंह ने बताया कि दुर्घटना में दो अन्य राहगीर भी घायल हुए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
