Bigg Boss 13: तबीयत बिगड़ने के बाद मुख्य घर में वापस लौटे सिद्धार्थ शुक्ला

Fashion/ Entertainment

‘बिग बॉस 13’ का आज से नया हफ्ता शुरु हो गया है। ऐसे में मेकर्स फैंस को एक बड़ी खुशखबरी देने वाले हैं। आज के एपिसोड में सिद्धार्थ शुक्ला वापसी करेंगे। तबीयत खराब होने की वजह से सिद्धार्थ पहले सीक्रेट रूम में भेजे गए लेकिन हालत में सुधार ना होने के चलते बाद में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। अब वो पहले से काफी बेहतर हैं ऐसे में उन्होंने मुख्य घर में लौटने का फैसला किया।
कलर्स टीवी के एक प्रोमो में दिखाया गया कि बिग बॉस शहनाज से कहते हैं कि वो कन्फेशन रूम में आएं। जहां पहले से ही सिद्धार्थ मौजूद रहते हैं। सिद्धार्थ को देखकर शहनाज हैरान रह जाती हैं और उन्हें गले लगा लेती हैं। शो में अभी तक सिद्धार्थ और शहनाज के बीच अच्छी दोस्ती देखी गई है। दोनों को सोशल मीडिया पर यूजर्स सिडनाज (SidNaaz) के नाम से बुलाते हैं।
सिद्धार्थ को देखकर घर में खलबली मच जाती है। घरवाले सिद्धार्थ से कहते हैं कि ‘तुम्हारे जाने के बाद आसिम ने तुम्हें काफी मिस किया। उसने तो तुम्हारे लिए गाना भी गाया।’ सिद्धार्थ और आसिम पहले दोस्त हुआ करते थे लेकिन बाद में दोनों के बीच झगड़ा हो गया। वहीं आसिम कहते हैं कि ‘तुम गए तो लगा कि कोई गया है जबकि पारस तो कब गया और कब आया पता ही नहीं चला।

दूसरी ओर रश्मि और अरहान, सिद्धार्थ को देखकर खुश नजर नहीं आते। रश्मि, आसिम से सिद्धार्थ के लौटने का जिक्र करती देखी जाती हैं। बता दें कि सिद्धार्थ घर के मजबूत कंटेस्टेंट हैं। एक बार फिर उनके आने से बिग बॉस में काफी कुछ बदलता हुआ दिखेगा।
वीकेंड का वॉर में सलमान खान ने सिद्धार्थ से वीडियो कॉल के जरिये बात की थी। इस दौरान सिद्धार्थ अस्पताल के बेड पर ही लेटे थे।बीते 12 दिसंबर को सिद्धार्थ का जन्मदिन था ऐसे में सलमान ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनका हाल चाल जाना था। वहीं फैंस भी सिद्धार्थ को मिस कर रहे थे और सोशल मीडिया पर लगातार गेट वेल सून सिद्धार्थ (#GetWellSoonSidharth) ट्रेंड कर रहा था।