भटगांव पांडे गांव में गौवंशों का काटकर निकाल रहे मांस,

Lucknow Uncategorized UP

(www.arya-tv.com) सरोजिनी नगर। इलाके के भटगांव पांडे गांव के समीप सड़क किनारे गौ तस्करों ने बीती रात में करीब आधा दर्जन गौवंशों को काटकर उनका मांस उठा ले गए। सुबह जब गांव वाले खेती किसानी के उद्देश्य से गांव के बाहर निकले तो वहां फैले खून व गौवंशों के अवशेष देखकर उनके होश उड़ गए आनन-फानन में इसकी सूचना गांव सहित पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई जिससे एक बार फिर पूरे क्षेत्र में हाहाकार मच गया।

घटनास्थल पर भारी भीड़ इकट्ठी हो गई वहीं लोगों में काफी आक्रोश होने लगा क्योंकि यह क्षेत्र में होने वाली एक के बाद एक तीसरी चौथी घटना थी जिसमें गौ तस्कर गोकशी करते हुए उनका मांस उठा ले गए हो। उधर सूचना पाकर मौके पर पहुंचे इस्पेक्टर बंथरा रमेश सिंह रावत भी मौजूदा गौवंशों के अवशेष को दफनाने के लिए गांव वालों को समझाते बुझाते रहे लेकिन गांव वाले नहीं माने करीब 3-4 घंटे तक आक्रोशित क्षेत्रवासी जानवरों के अवशेषों को ना उठाने के लिए हंगामा करते रहे और पुलिस पर लापरवाही का आरोप भी लगाते रहे।

इंस्पेक्टर बंथरा द्वारा काफी समझाने बुझाने व भविष्य में ऐसी घटना ना हो इस आश्वासन के बाद ग्रामीण माने तब जाकर अवशेषों का अंतिम संस्कार सई नदी के किनारे किया गया। वहीं इस मामले में किसानमंच के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी रिंकू की तहरीर पर अज्ञात गौ तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।