बैंक ऑफ इंडिया के कार्यकारी निदेशक श्री सी.जी. चैतन्य ने मुंबई साउथ ज़ोन द्वारा स्टार महोत्सव के बैनर तले आयोजित हर घर दस्तक प्रोग्राम का उद्घाटन किया

Business
  • रू बैंक ऑफ़ इंडिया के कार्यपालक निदेशक श्री सीण्जी चैतन्या ने मुंबई दक्षिण अंचल में स्टार महोत्सव के अंतर्गत श्हर घर दस्तक कार्यक्रम की श्रृंखला का शुभारंभ किया।

(www.arya-tv.com) महोत्सव की शुरुआत में कार्यक्रम का महत्व बताते हुए आंचलिक प्रबंधक श्री हनवंत कुमार ठाकुर ने बैंकिंग सेवाओं को हर व्यक्ति तक सुलभ करने पर ज़ोर दिया। एनबीजी पश्चिम 1 के महाप्रबंधक श्री अशोक कुमार पाठक ने अपने उद्बोधन में एमएसएमईएरिटेलए तथा अन्य ऋण योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचाने में बैंक द्वारा लिए गए कदमों का उल्लेख किया तथा बताया कि श्हर घर दस्तक जैसे श्रृंखलाबद्ध कार्यक्रम में सभी लोगों की भागीदारी से प्रधान कार्यालय के निर्देशों को शाखाओं तक पहुंचाने में सहजता होती एवं ग्राहकों में जागरूकता आती है। प्रधान कार्यालय से महाप्रबंधक “रिटेल व्यवसाय” श्री सुदिता मुखर्जी भी उपस्थित रहे।

बी.ओ.आई. मुंबई दक्षिण अंचल में महोत्सव अवधि में रूपए 285 करोड़ के आवास खुदराए शिक्षाए एसएमई इत्यादि ऋण वितरण/स्वीकृति पत्र कार्यपालक निदेशक श्री सी.जी चैतन्या ने किया। आंचलिक प्रबंधक श्री ठाकुर ने बताया कि दिसंबर माह में अंचल की रूपये 2500 करोड़ के स्वीकृत ऋणों को वितरित करने की योजना है। उप आंचलिक प्रबंधक श्री एनण्एस देवड़ा के अनुसार कार्यक्रम में उपस्थित ग्राहकों ने बैंक ऑफ़ इंडिया से जुड़े उनके सुखद अनुभव साझा किए तथा कार्यपालक निदेशक श्री चैतन्या के उद्बोधन ने उपस्थित शाखा प्रबन्धको में नई सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया।