-
अखिल भारतीय नेटवर्क बढ़कर 1600 कार्यालयों का हुआ
(www.arya-tv.com) आरबीएल बैंक ने घोषणा की कि यह आज विभिन्न राज्यों में 26 संपूर्ण सेवा शाखाएं खोल रहा है, जबकि साथ ही इसने पूरे भारत में 1,600 कार्यालयों के नेटवर्क की मौजूदगी की उपलब्धि हासिल कर ली है। बैंक ने यह भी कहा है कि यह मजबूत शाखा नेटवर्क के जरिए अपनी रिटेल फ्रेंचाइजी में निवेश करते रहने के लिए वचनबद्ध है। बैंक की योजना इस वित्त वर्ष और 150 कार्यालय (28 शाखाएं और 122 बीसी शाखाएं) खोलने की है, और मार्च 2020 तक ऑफिस की कुल संख्या को 1750 तक पहुंचाने की है।
बैंक की शाखाएं प्राथमिक रूप से महानगरों, शहरी स्थानों पर लक्षित हैं, जबकि बीसी शाखाएं प्राथमिक रूप से ग्रामीण एवं अर्द्धशहरी क्षेत्रों में बैंकिंग समाधान उपलब्ध कराने के कार्य में जुटी है। आरबीएल बैंक वर्तमान में 7.3 मिलियन ग्राहकों की सेवा करता है और उन्हें तरह तरह के रिटेल एवं होलसेल आॅफरिंग्स उपलब्ध कराता है। आज खोली गई सभी शाखाएं संपूर्ण सेवा शाखाएं होंगी जहां बैंकिंग प्रोडक्ट का संपूर्ण पोर्टफोलियो उपलब्ध होगा, जैसे-लोन, कार्यशील पूंजी, चालू व बचत खाता, क्रेडिट कार्ड्स, फिक्स्ड डिपाॅजिट्स व लाॅकर सुविधाएं।
सुरिंदर चावला, हेड – रिटेल लायबिलिटीज व वेल्थ मैनेजमेंट, आरबीएल बैंक ने कहा, ‘‘आरबीएल के कार्यालयों की संख्या का बढ़कर 1600 हो जाना हमारे लिए एक उपलब्धि है, और आज की इन कुल 26 संपूर्ण सेवा शाखाओं के साथ, हम इन जगहों के नये ग्राहकों की सेवा के लिए तैयार हैं। हमारे ग्राहकोन्मुखी एप्रोच को अधिक बढ़ाने के उद्देश्य की दिशा में यह पहला कदम है। हमारी शाखाएं हमारे ग्राहक आधार को बढ़ाने और हमारी बिजनेस फ्रेंचाइजी को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।’
