गोसाईगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के ठीक सामने सदरपुर करोरा स्थित एक निजी अस्पताल का सर्जिकल व मेडिकल कचरा खुले मैदान में फेंके जाने का आरोप लगा है। इससे पूरे इलाके में गंदगी फैल गई है और स्थानीय लोगों में भारी रोष व्याप्त है। लोगों ने संक्रमण फैलने की आशंका जताई है। रविवार को इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक अस्पताल से निकलने वाला संभावित रूप से संक्रामक कचरा,जैसे गंदी पट्टियां, इस्तेमाल की गई सिरिंज, मेडिकल प्लास्टिक और अन्य अपशिष्ट,खुले में बिखरा पड़ा है। दुर्गंध के साथ-साथ संक्रमण फैलने का खतरा लगातार बना हुआ है। लोगों का कहना है कि मेडिकल वेस्ट निस्तारण और स्वच्छता से जुड़े नियमों की खुलेआम अनदेखी की जा रही है।
खास बात यह है कि सीएचसी जैसे सरकारी स्वास्थ्य केंद्र के ठीक सामने इस तरह की स्थिति होना पूरे स्वास्थ्य तंत्र की छवि को धूमिल किया जा रहा है। इस संबंध में सीएचसी अधीक्षक सुरेश पाण्डेय ने कहा प्रकरण की जांच कराकर संबंधित अस्पताल संचालक के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
