2029 को लेकर बृजभूषण ने अयोध्या से चुनाव लड़ने के दिए संकेत, विनय कटियार को बताया टिकट का हकदार

# ## National

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह एक बार फिर सियासी सुर्खियों में आ गए हैं। बाराबंकी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अयोध्या लोकसभा सीट को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि अयोध्या से चुनाव लड़ने का फैसला वह समय आने पर करेंगे। उनके इस बयान को आगामी लोकसभा चुनावों, खासकर 2029 की तैयारियों से जोड़कर देखा जा रहा है।

इस दौरान जब पूर्व सांसद विनय कटियार द्वारा अयोध्या से लोकसभा टिकट मांगे जाने का सवाल उठा, तो बृजभूषण सिंह ने साफ शब्दों में कहा कि विनय कटियार उस सीट के हकदार हैं। उन्होंने कहा कि अगर विनय कटियार अयोध्या से टिकट की मांग कर रहे हैं तो यह उनका अधिकार है और इसमें कोई अस्वाभाविक बात नहीं है।

गौरतलब है कि हाल ही में अपने जन्मदिन के अवसर पर बृजभूषण शरण सिंह ने बड़े स्तर पर शक्ति प्रदर्शन किया था, जिसमें भारी संख्या में समर्थकों की मौजूदगी देखी गई थी। उस मौके पर भी उन्होंने इशारों-इशारों में यह संकेत दिया था कि वे 2029 का लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। इस राजनीतिक संकेत को और मजबूती तब मिली जब उनके सांसद पुत्र करण भूषण सिंह ने भी सार्वजनिक रूप से कहा कि 2029 के लोकसभा चुनाव में वे स्वयं और उनके पिता दोनों मैदान में होंगे।