UP: भाजपा नेता व उसकी पत्नी के खिलाफ 24.60 हजार रुपये हड़पने का मामला पकड़ रहा तूल

# ## UP

भाजपा नेता व उसकी पत्नी के खिलाफ 24.60 हजार रुपये हड़पने का मामला तूल पकड़ने लगा है।  प्रेसवार्ता में गिरिराज सिंह ने भाजपा नेता को अपनी पत्नी की मौत का जिम्मेदार ठहराया है। उसका आरोप है कि भाजपा नेता के कुछ लोग मेरठ अस्पताल में गए थे। वहां पत्नी के सामने उसके साथ गाली-गलौज की। जिसे लेकर पत्नी डिप्रेशन में आ गई और उसकी मौत हो गई। पीड़ित ने कार्रवाई नहीं होने पर लखनऊ में मुख्यमंत्री के दरबार में न्याय की गुहार लगाने की बात कही।

रजबपुर गांव निवासी गिरिराज सिंह ने गजरौला निवासी भाजपा नेता पिंटू भाटी और उसकी पत्नी जिपं सदस्य रेशमा दुकान की जगह बेचने के नाम पर 24.60 हजार रुपये हड़पने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। शुक्रवार को गिरिराज सिंह ने गजरौला में प्रेसवार्ता की। जिसमें उन्होंने पिंटू भाटी को अपनी पत्नी की मौत का जिम्मेदार ठहराया। उनका आरोप है कि उनकी पत्नी मेरठ के अस्पताल में भर्ती थी। पिंटू भाटी के कुछ लोग वहां पहुंचे तथा पत्नी के सामने ही रुपये नहीं देने की बात कहते हुए धमकाया था।

पत्नी इसी बात को लेकर डिप्रेशन में आ गई और उसकी मौत हो गई। गिरिराज का आरोप है कि पिंटू भाटी ने विवादित जमीन की बात छिपाते हुए उन्हें दुकान की जगह तय की थी। जमीन पर विवाद होने की वजह से बैनामा भी नहीं हुआ। रुपये वापस मांगे तो पिंटू भाटी ने रुपये देने से मना कर दिया। इसे लेकर कई बार समाज की पंचायत भी हुई लेकिन रुपये वापस नहीं किए। गिरिराज ने बताया कि वह सांसद कंवर सिंह तवंर व भाजपा जिलाध्यक्ष उदयगिरि गोस्वामी से भी मामले की शिकायत कर चुके हैं। वहीं पिंटू भाटी ने बताया कि उनके खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया है।