S.I.R. क्या है और आजकल यह इतनी चर्चा में क्यों है, आइए एक नजर डालते हैं

Lucknow
  • आर्य टीवी के विशेष संवाददाता विशाल सक्सेना की स्पेशल कवरेज रिपोर्ट।
Vishal Saxena

एस आई आर (S.I.R. स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) वोटर लिस्ट के अपडेशन का कार्यक्रम है जिसको एक योजनाबद्ध तरीके से देश भर में इलेक्शन विभाग द्वारा चलाए जा रहा है इसका मुख्य उद्देश्य सभी नागरिकों को वोट डालने का अधिकार दिलाना एवं वोटर लिस्ट की त्रुटियों और फेक वोटर्स को एलिमिनेट करना है।

वोट डालना सिर्फ एक हक नहीं, एक जिम्मेदारी भी है, आपका नाम और आपकी पहचान में ताकत है और आपका वोट देश बनाता है। अतः यह जरूरी हो जाता है की हर रेजिडेंट वोटर लिस्ट में अपना नाम अपडेट कराए और अपने वोट का सही इस्तेमाल कर देश को सफल बनाएं।

वृंदावन क्षेत्र में पिछले 10 से 12 सालों में लगभग 50 से ज्यादा हाई राइज अपार्टमेंट बने हैं और लगभग पांच से छह लाख तक की आबादी इनमें रहती है और एक बड़ी चिंता का विषय यह है कि सभी रेजिडेंट्स के नाम वोटर लिस्ट में अपडेट नहीं है एवं रेजिडेंट्स को वोटर लिस्ट में अपने नाम को अपडेट कराने को लेकर तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

इसी बात को ध्यान रखते हुए वृंदावन RWAs एसोसिएशन जो की वृंदावन की 38 सोसाइटीज की इकलौती संगठन है, इस मामले गंभीरता से उठाया और सरोजिनी नगर क्षेत्र के विधायक राजेश्वर सिंह से चर्चा करी।

राजेश्वर सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक कार्यक्रम को संबोधित करने का निर्णय लिया और अपनी टीम को इस कार्य के प्रबंधन के लिए दिशा निर्देश प्रदान किए जिसके फलस्वरुप आज दिनांक 22.1.26 को राजेश्वर सिंह के नेतृत्व में एसकेडी अकादमी वृंदावन में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें वृंदावन क्षेत्र की 50 सोसाइटीज ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया और इस संगोष्ठी में एस.आई. आर. से संबंधित तमाम समस्याओं पर गहनता से विचार किया गया और रेजिडेंट की समस्याओं को ध्यान से सुना गया एवं इसके समाधान हेतु सही दिशा में कार्यवाही करते हुए एक प्रतिनिधि को भी अप्वॉइंट किया गया जो blo से संपर्क मे रहेगा जिससे रेजिडेंट्स की समस्याओ का निस्तारण जल्द से जल्द कराया जा सके।

राजेश्वर सिंह ने कहा लोकतंत्र की ताकत आम जनता है और इस प्रक्रिया में जनता की सहूलियत और भरोसा दोनों जरूरी है। यह प्रक्रिया शुरू हो गई है आप अपने दस्तावेज तैयार रखें और अपने क्षेत्र के BLO के साथ कर संपर्क कर अपना नाम वोटर लिस्ट में अपडेट कराए क्योंकि सरकार भी प्रतिबद्ध है कि हर रेजिडेंट्स का नाम वोटर लिस्ट में शामिल होना चाहिए।

इस बैठक में एसकेडी अकादमी वृंदावन योजना के संस्थापक मनीष सिंह एवं वृंदावन RWAs एसोसिएशन के अध्यक्ष सवालिया सिंह, उपाध्यक्ष विशाल सक्सेना, असिस्टेंट ट्रेजरार सुधांशु श्रीवास्तव के साथ-साथ वृंदावन क्षेत्र के तमाम RWAs के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

इसके साथ ही राजेश्वर सिंह जी ने मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटॉप, साइकिल एवं स्पोर्ट्स किट का वितरण किया करके उनका उत्साह वर्धन किया ताकि निकट भविष्य में वह देश का नाम रोशन कर सके।