मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में प्रदेश में पहली से 31 जनवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है। परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए प्रदेशभर में सघन जागरूकता एवं प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है।
परिवहन आयुक्त किंजल सिंह ने गुरुवार को बताया कि 1 से 21 जनवरी तक की गई कार्रवाई में हेलमेट न पहनने के 49,500, सीट बेल्ट के 11,740, ओवर स्पीडिंग के 15,180, मोबाइल फोन के प्रयोग के 4,164, ड्रंक एंड ड्राइव के 304 तथा रांग साइड ड्राइविंग के 5,546 चालान किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान आगरा जोन में सर्वाधिक हेलमेट और कानपुर जोन में सर्वाधिक सीट बेल्ट चालान दर्ज हुए।18,379 स्कूली वाहनों की जांच में 996 के चालान किए गए तथा 75 वाहनों की फिटनेस निरस्त की गई। अवैध पार्किंग के 2,617 चालान किए गए।
परिवहन आयुक्त ने बताया कि चौथे सप्ताह में मुख्य मार्गों से हटाए गए वाहनों के लिए होल्डिंग एरिया चिन्हित किए जा रहे हैं। अब तक प्रदेश में 109 होल्डिंग एरिया चिन्हित किए जा चुके हैं। एक्सप्रेस-वे, राष्ट्रीय एवं राज्य राजमार्गों पर अनावश्यक रूप से खड़े वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई जारी है, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।
