लखनऊ विश्वविद्यालय में सत्र 2025-26 के अंतर्गत पीएचडी प्रवेश के ऑनलाइन आवेदन आज से प्रारम्भ हो रहा है। अभ्यर्थी लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट के समर्थ पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन की अंतिम तिथि 21 फरवरी निर्धारित की गई है। सत्र 2025-26 के पीएचडी प्रवेश के अन्तर्गत रेगुलर और पार्ट टाइम पीएचडी दोनो प्रकार के प्रवेश लिए जाएंगे।
रेगुलर पीएचडी में प्रवेश की सीटें 42 विषयों में 954 हैं। जबकि पार्ट टाइम पीएचडी में विज्ञापित सीटें हैं 20 विषयों में 61 हैं। आवेदन शुल्क सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियो के लिए 2 हजार और अनुसूचित जाति, जनजाति और दिव्यांग श्रेणी अभ्यर्थियों के लिए 1 हजार तय किया गया है।
