रामपुर: डंपर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, खौद चौराहे के पास हादसा

# ## UP

 स्वार रोड पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।

हादसा अजीमनगर थाना क्षेत्र के खौद चौराहा स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के पास का है। इमरता निवासी युवक मोहम्मद फुरकान उम्र 25 वर्ष की मुरसैना चौराहे पर मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान थी। मंगलवार शाम करीब 5 बजे युवक बाइक से खौद की साप्ताहिक बाजार गया था। वापस आते समय बैंक के पास अनियंत्रित डंपर चालक ने युवक के ऊपर वाहन को चढ़ा दिया। हादसे के बाद युवक डंपर के पहिए के नीचे आ गया।

मौके पर मौजूद लोगों ने माजरा देखा तो उनके होश उड़ गए। चीख पुकार सुनने के बाद डंपर चालक ने वाहन को रोक लिया। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह डंपर के पहिए में फंसे युवक को बाहर निकाला। लेकिन तब तक युवक की  मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज उत्तम मलिक पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने हादसे को अंजाम देने वाले वाहन और एक हेल्पर को पकड़ लिया।

हादसे के बाद तमाम लोगों की भीड़ मौके पर जमा होने लगी। जिसके चलते सड़क पर जाम के हालात बनने लगे। मौके पर मौजूद पुलिस ने लोगों को सड़क से हटाकर जाम खुलवाया। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने जिला अस्पताल भिजवा दिया। हादसे की सूचना घर पहुंची तो कोहराम मच गया। रोते बिलखते मृतक के परिजन घटनास्थल की ओर दौड़ने लगे। थाना अध्यक्ष कर्म सिंह पाल ने बताया मृतक के शव को जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है आरोपी पर कानूनी कार्यवाही होगी