UP Board Exams: लखनऊ मंडल में पहली बार शुरू हुई फ्री हेल्पलाइन, 23 जनवरी को दिनभर छात्रों के मन से परीक्षा का डर भगाएंगे विशेषज्ञ

# ## Education

 यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट छात्रों के लिए प्रायोगिक परीक्षा पर विशेष प्रयोग परामर्श हेल्पलाइन जारी की गई है। यह हेल्पलाइन विज्ञान के सभी विषयों में प्रायोगिक परीक्षा में अधिकतम अंक लाने के टिप्स देगी। हेल्पलाइन 23 जनवरी को एक दिन के लिए कार्य करेगी। छात्र-छात्राएं इस परामर्श लाइन पर संपर्क कर सकते हैं और विशेषज्ञों से सवाल पूछ सकते हैं। यह प्रदेश में प्रायोगिक परीक्षा के लिए अपनी तरह की अनूठी सेवा है और फिलहाल सिर्फ लखनऊ मंडल में शुरू की गई है।

हेल्पलाइन की स्थापना संयुक्त शिक्षा निदेशक, लखनऊ मंडल कार्यालय में की गई है। छात्र 23 जनवरी को 9415664679 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद की इंटरमीडिएट प्रयोगात्मक परीक्षा 24 जनवरी से 1 फरवरी तक आयोजित होगी। इस दौरान छात्र 12 बजे से 4 बजे तक परामर्श ले सकेंगे। संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक डॉ. प्रदीप कुमार सिंह और मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार इसके मार्गदर्शन करेंगे।

इन विषयों पर परामर्श मिलेगा

-भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान: प्रायोगिक कार्य कैसे तैयार करें

-उत्तरपुस्तिका में प्रयोगों को कैसे लिखें