मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अहान शेट्टी ने अपनी आने वाली फिल्म बार्डर 2 की रिलीज से पहले अपने फिल्मी सफर को याद किया है। अहान शेट्टी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म बार्डर 2 को लेकर चर्चा में हैं। अहान ने फिल्म बार्डर 2 की रिलीज के पहले अपने फिल्मी सफर को याद किया है। अहान ने इस पोस्ट में अपनी पहली फिल्म ‘तड़प’ से लेकर अपने अब तक के सफर को याद किया।
अहान ने लिखा कि ‘तड़प’ उनके लिए सपने की शुरुआत थी, जिसमें उम्मीद, डर और कई भावनाएं शामिल थीं। उन्होंने बताया कि इसके बाद की राह उनके लिए आसान नहीं थी. कई बार अनिश्चितता आई, खामोश संघर्ष रहे, लेकिन इन सबने उन्हें धैर्य और सबक सिखाया।उन्होंने लिखा ‘तरक्की और अनुभव बिना दर्द के नहीं मिलते हैं, इन अनुभवों ने मुझे आज एक बेहतर इंसान बना दिया, जिसके लिए मैं दिल से आभारी हूं।
अहान ने लिखा ’23 जनवरी 2026 को अब बस कुछ ही समय बचा है और मेरी दूसरी फिल्म ‘बॉर्डर 2’ के आने में। मेरे लिए यह एक नए अध्याय की शुरुआत है, जो धैर्य, मेहनत और विश्वास से जन्मी है। आज दिल पहले से ज्यादा मजबूत है, भरोसा गहरा है और सपना पहले से कहीं ज्यादा ताकतवर है। ‘उम्मीद है आप हमारे साथ खड़े होंगे, इस सफर को महसूस करेंगे और इस फिल्म को दिल से अपना समर्थन देंगे। आपका साथ मेरे लिए शब्दों से कहीं ज्यादा मायने रखता है।
अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित बॉर्डर 2 में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, मोना सिंह, मेधा राणा, सोनम बाजवा और अन्या सिंह शामिल हैं।फिल्म बॉर्डर 2 का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है। इस फिल्म को जेपी दत्ता और निधि दत्ता ने टी-सीरीज के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 23 जनवरी को रिलीज होगी।
