कराह उठा जाम से शहरः गली-मोहल्लों तक रही अराजकता, एम्बुलेंस तक को नहीं मिला रास्ता…चालक करता रहा साइड की गुजारिश

# ## Lucknow

राजधानी जाम से कराह उठी। हाल यह रहा कि प्रमुख मार्गों की कौन कहे, गली-मोहल्लों तक में लोग जाम में फंसे रहे। जिसने जहां पाया रास्ता ढूंढने की कोशिश की। नतीजा पूरा शहर जाम की चपेट में रहा। स्कूलों के बच्चे और उनके अभिभावक भी काफी देर तक जाम से जूझते रहे।

पुराना लखनऊ हो या फिर मध्य क्षेत्र और कमता के इलाके, यहां दिनभर यातायात जाम में फंसे नजर आए। डफरिन अस्पताल, रिवर बैंक कालोनी, कचेहरी रोड, सीएमओ चौराहा, सिटी स्टेशन, सुभाष मार्ग, कमता, अयोध्या मार्ग, हनुमान सेतु, डालीगंज, चौक, टीले वाली मस्जिद, लालबाग, कैसरबाग चौराहा, कैसरबाग बारादरी, डीएम कार्यालय चौराहा समेत शहर के सभी मार्ग यातायात अराजकता की भेंट चढे़ रहे। काफी देर तक लोग जाम के बीच फंसे रहे। आलम यह था कि शहर के प्रमुख अस्पतालों तक लोगों को पहुंचने में लंबी इंतजारी करनी पड़ी।

मरीज की हालत गंभीर है, कृपया एम्बुलेंस को रास्ता दीजिए

सिटी स्टेशन रोड पर सोमवार दोपहर करीब 2:30 बजे लगे भीषण जाम में दो एम्बुलेंस फंस गईं। एक एंबुलेंस जा रहे मरीज की हालत बहुत ही नाजुक थी। मरीज की सांसें रुकती देख चालक एंबुलेंस से उतरा और माइक व लाउडस्पीकर से गुहार लगाई कि, मरीज की हालत गंभीर है, कृपया एंबुलेंस को रास्ता दीजिए, इसके बावजूद एंबुलेंस काफी देर तक जाम में फंसी रही।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सोमवार दोपहर करीब 1 बजे से बलरामपुर अस्पताल के सामने की सड़क, सीएमओ कार्यालय चौराहा और कचहरी रोड पर जाम लग गया। डफरिन अस्पताल से रिवर बैंक कॉलोनी जाने वाले मार्ग और क्रिश्चन कॉलेज रोड पर भी आवागमन ठप हो गया। जल्दी निकलने के प्रयास में वाहन चालक जहां-तहां मुड़ गए, जिससे कॉलोनियों गलियां तक जाम हो गईं। कॉलोनियों में स्कूल वैन फंसने से बच्चे भी बिलबिलाते नजर आए।

पार्किंग बनी जाम की बड़ी वजह

बलरामपुर अस्पताल से लेकर क्रिश्चन कॉलेज रोड तक मुख्य सड़क के दोनों ओर निजी वाहनों की अवैध पार्किंग के कारण सड़क संकरी हो गई है। इसी मार्ग से रोडवेज बसों का संचालन होने से समस्या और गंभीर हो जाती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते पार्किंग और ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त नहीं किया गया, तो भविष्य में हालात और खराब हो सकते हैं।