- कटी बगिया में प्रबुद्ध जन सम्मान समारोह का भव्य आयोजन, हजारों वरिष्ठजन हुए शामिल
बंथरा लखनऊ। कानपुर रोड स्थित कटी बगिया के होटल आराध्या में रविवार को प्रबुद्ध जन सम्मान समारोह का भव्य, गरिमामय एवं भावपूर्ण आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन वरिष्ठ भाजपा नेता शंकरी सिंह द्वारा किया गया, जिसमें क्षेत्र के प्रमुख व्यक्तियों, सम्मानित गणमान्यों, जनप्रतिनिधियों और समाज के विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाले वरिष्ठजनों को कंबल, कैलेंडर एवं पेन भेंट कर सम्मानित किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए शंकरी सिंह ने कहा कि समाज के निर्माण में वरिष्ठजनों और प्रबुद्ध वर्ग की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही है। यह कार्यक्रम उनके अतुलनीय योगदान के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का एक प्रयास है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में आपसी भाईचारे, सम्मान और सेवा की भावना को और अधिक मजबूत करते हैं। शंकरी सिंह ने भरोसा दिलाया कि सेवा और सम्मान की यह पावन परंपरा आगे भी निरंतर जारी रहेगी।
कार्यक्रम के दौरान विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा कराए गए क्षेत्रीय विकास कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर अब तक किए गए विकास कार्यों की जानकारी वाली बुकलेट भी उपस्थित जनसमूह को भेंट की गई, जिसे लोगों ने सराहा। कार्यक्रम का कुशल संचालन विनय दीक्षित ने किया।
इस अवसर पर पूर्व सदस्य विधान परिषद प्रदीप सिंह, चेयरमैन बंथरा रंजीत रावत, कई पूर्व जिला पंचायत सदस्य, प्रधान, पूर्व प्रधान, पार्षद, क्षेत्र पंचायत सदस्य, अधिवक्ता, कवि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे। समारोह में सरोजनी नगर, बंथरा, अर्जुनगंज और आसपास के क्षेत्रों से हजारों की संख्या में वरिष्ठजन और गणमान्य नागरिक शामिल हुए, जिससे आयोजन अत्यंत भव्य स्वरूप में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के अंत में शंकरी सिंह ने सभी अतिथियों, जनप्रतिनिधियों, सहयोगियों एवं उपस्थित वरिष्ठजनों का हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रबुद्ध समाज ही किसी भी क्षेत्र को सही दिशा देता है और ऐसे आयोजनों से सामाजिक एकता और सकारात्मक सोच को बल मिलता है। समारोह से क्षेत्र में उत्साह और सामाजिक समरसता का संदेश गया।
