(www.arya-tv.com) लखनऊ। बिजली की डिमांड भले कम हो गई हो, लेकिन तेज हवा और बारिश ने बिजली विभाग की तैयारियों की पोल जरूर खोल दी। बारिश के कारण राजधानी के अधिकांश क्षेत्र की बिजली देर रात गुल हो गई। कई क्षेत्रों में बिजली तो चंद घंटे बाद आग गई, लेकिन कुछ उपकेंद्रों से पोषित मुहल्लों में बिजली सुबह 10 बजे तक आई। इससे उपभोक्ताओं को पानी की समस्या का सामना करना पड़ा।
गुरुवार रात हुई बारिश के चलते अपट्रान उपकेंद्र के हबीबपुर व काकोरी फीडर व राजाजीपुरम न्यू उपकेंद्र का मोहान रोड फीडर बंद होने के कारण अंधेरा छा गया और सुबह तक बिजली न चालू होने से घरों में पानी का संकट खड़ा हो गया। यही हाल गोमती नगर के कुछ खंडों में रहा। इसके अलावा उदयगंज, हुसैनगंज, ठाकुरगंज, चौक, अपट्रान, रेजीडेंसी सहित कई क्षेत्रों में रहा।
वहीं सेस के अंतर्गत आने वाले मोहनलालगंज, गोसाईगंज, दुबग्गा, नादरगंज, बंथरा, सरोजनीनगर सहित एक दर्जन से अधिक उपकेंद्रों से पोषित क्षेत्रों में बिजली का संकट रहा। अभियंताओं ने बताया कि बारिश के हबीबपुर फीडर देर रात बंद हो गया। इसके कारण पक्काबाग, कश्मीरी बाग, संगम सिटी, भूहर व काकोरी फीडर के समनान गार्डेन, एकता नगर, अहिरन खेड़ा, आदर्शनगर, मल्हपुर सहित कई इलाके की बिजली गुल हो गई थी। सुबह साढ़े छह बजे चालू हो सकी। विराम खंड और विवेक खंड तीन में पेड़ गिरने से बिजली आपूर्ति प्रभावित रही।