देशभर के लाखों वाहन मालिकों के लिए राहत की खबर है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने घोषणा की है कि 1 फरवरी 2026 से नई गाड़ियों के FASTag के लिए Know Your Vehicle (KYV) की अनिवार्यता खत्म कर दी जाएगी। अब तक KYV प्रक्रिया के चलते FASTag जारी होने में देरी होती थी और वाहन मालिकों को बार-बार दस्तावेज जमा करने पड़ते थे। नए नियम के लागू होने से FASTag लेने की प्रक्रिया सरल और तेज हो जाएगी।
नए FASTag लेने वालों को सीधा फायदा
फरवरी 2026 के बाद कार, जीप या वैन के लिए नया FASTag खरीदने पर KYV की औपचारिकता नहीं करनी होगी। इससे FASTag जल्द जारी होगा और बैंक या डीलर के पास फॉलोअप करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह बदलाव खासतौर पर नए वाहन खरीदारों के लिए बड़ी राहत साबित होगा।
पुराने FASTag यूजर्स को भी राहत
NHAI ने साफ किया है कि यह नियम केवल नए FASTag तक सीमित नहीं है। जिन वाहन मालिकों के पास पहले से FASTag मौजूद है, उन्हें भी नियमित रूप से KYV कराने की जरूरत नहीं होगी, बशर्ते टैग से जुड़ी कोई शिकायत न हो।
इन मामलों में अब भी जरूरी रहेगा KYV
यदि FASTag को लेकर कोई शिकायत आती है, जैसे टैग का गलत वाहन पर लगा होना, ढीला होना या किसी तरह का दुरुपयोग, तो ऐसे मामलों में KYV जांच की जा सकेगी।
एक्टिवेशन से पहले VAHAN डेटाबेस से जांच
एक और अहम बदलाव यह है कि अब FASTag एक्टिवेशन से पहले ही वाहन का विवरण VAHAN डेटाबेस से वेरिफाई किया जाएगा। इससे सिस्टम अधिक पारदर्शी होगा और भविष्य में गड़बड़ियों की संभावना कम हो जाएगी।
