योगी सरकार की दमदार उपलब्धि: लखनऊ में अशोक लेलैंड की EV फैक्ट्री शुरू, सालाना 2500 बसें, हजारों रोजगार और ग्रीन फ्यूचर की नई शुरुआत!

# ## Lucknow

लखनऊ: उत्तर प्रदेश अब देश का टॉप इंडस्ट्रियल और निवेश हब बनने की राह पर तेजी से बढ़ रहा है। देश की प्रमुख कमर्शियल व्हीकल कंपनी अशोक लेलैंड ने लखनऊ में अपनी नई हाईटेक इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) फैक्ट्री का उद्घाटन 9 जनवरी को कर दिया है। यह प्लांट प्रदेश में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, क्लीन ट्रांसपोर्ट और इंडस्ट्रियल ग्रोथ को जबरदस्त बूस्ट देगा।

इस भव्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि रहे। उनके साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और भारी उद्योग मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने भी शिरकत की। यह इवेंट सिर्फ यूपी ही नहीं, पूरे देश की EV पॉलिसी और सस्टेनेबल मोबिलिटी के लिए बड़ा माइलस्टोन है।

यूपी क्यों बन रहा निवेशकों का फेवरिट?

योगी सरकार की अगुवाई में यूपी पिछले कुछ सालों में निवेश के मामले में टॉप पर पहुंच गया है। वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के टारगेट को ध्यान में रखते हुए आसान, ट्रांसपेरेंट और निवेशक फ्रेंडली पॉलिसी लागू की गई हैं। शानदार लॉ एंड ऑर्डर, पावरफुल इंफ्रास्ट्रक्चर, एक्सप्रेसवे नेटवर्क और इंडस्ट्रियल कॉरिडोर ने निवेशकों का कॉन्फिडेंस बढ़ाया है। अशोक लेलैंड का लखनऊ में EV प्लांट लगाना साबित करता है कि यूपी अब सिर्फ ट्रेडिशनल इंडस्ट्रीज ही नहीं, फ्यूचर टेक्नोलॉजी का भी मजबूत सेंटर बन रहा है।

सरोजिनी नगर में ग्रैंड उद्घाटन

यह नई यूनिट कानपुर रोड पर सरोजिनी नगर एक्सटेंशन-1 में बनी है। वही जगह जो पहले स्कूटर्स इंडिया लिमिटेड के नाम से जानी जाती थी। सालों से बंद पड़ी इस साइट को रिवाइव कर मॉडर्न EV मैन्युफैक्चरिंग हब में बदलना योगी सरकार की इंडस्ट्रियल पॉलिसी की बड़ी जीत है। समारोह में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, एनआरआई मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ और सरोजिनी नगर विधायक राजेश्वर सिंह मौजूद रहे। कंपनी की तरफ से चेयरमैन धीरज हिंदुजा और एमडी-सीईओ शेनु अग्रवाल शामिल हुए।