बोर्ड परीक्षा में खुलेगी प्रयोग परामर्श हेल्पलाइन, विज्ञान की प्रयोगात्मक परीक्षा में अच्छे अंक लाने के मिलेंगे टिप्स

# ## UP

यूपी बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षाओं में विद्यार्थी अच्छे अंक कैसे प्राप्त करें, इसके लिए लखनऊ मंडल में प्रयोग परामर्श हेल्पलाइन शुरू होने जा रही है। इस हेल्पलाइन पर फोन कर विद्यार्थी बेझिझक अपने सवाल पूछ सकेंगे और समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकेंगे। यह हेल्पलाइन संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय में एक दिन के लिए स्थापित की जाएगी। इसके माध्यम से छात्र भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान की प्रयोगात्मक परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए आवश्यक टिप्स ले सकेंगे। विषय विशेषज्ञ छात्रों का मार्गदर्शन करेंगे।

यूपी बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 24 जनवरी से 1 फरवरी तक आयोजित होंगी। इनमें शामिल होने वाले विज्ञान वर्ग के परीक्षार्थियों के लिए उनके मुख्य विषय भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान की प्रायोगिक परीक्षा से जुड़ी शंकाओं के समाधान हेतु संयुक्त शिक्षा निदेशक, लखनऊ मंडल डॉ. प्रदीप कुमार सिंह, मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार तथा उप शिक्षा निदेशक रेखा दिवाकर के मार्गदर्शन में प्रयोग परामर्श हेल्पलाइन स्थापित की जाएगी।

30 अंकों की होगी परीक्षा

प्रयोगात्मक परीक्षा में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान प्रत्येक विषय के लिए अधिकतम 30 अंक निर्धारित हैं। इनमें से 15 अंकों की प्रयोगात्मक परीक्षा वाह्य परीक्षक द्वारा सम्पन्न कराई जाएगी, जबकि शेष 15 अंकों का प्रायोगिक कार्य आंतरिक परीक्षक द्वारा सम्पन्न कराया जाएगा।