मुखानी थानाक्षेत्र में लगभग 15 दिन पहले राधिका ज्वैलर्स में हुई सवा करोड़ की चोरी के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। सेंधमारी की इस वारदात को नेपाल और झारखंड के दो गैंग ने मिलकर अंजाम दिया था। नेपाल समेत भारत के आधा दर्जन से अधिक राज्यों में दबिश के बाद दोनों के चार शातिरों को पुलिस ने नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में झारखंड गैंग का सरगना भी है। जबकि नेपाली सरगना की अभी भी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। आरोपियों के पास से पुलिस ने लगभग 22 लाख रुपए के सोने और चांदी के जेवर बरामद किए हैं।
पुलिस बहुउद्देशीय भवन में मामले में खुलासा करते हुए एसएसपी डॉ.मंजूनाथ टीसी ने बताया कि मुखानी थानाक्षेत्र के कुसुमखेड़ा में ईको टाउन निवासी नवनीत शर्मा की राधिका ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। बीती 19 दिसंबर की रात ज्वैलरी शॉप में सेंधमारी कर चोरों ने 25 किग्रा चांदी और 400 ग्राम सोने के आभूषण चोरी कर लिए। इस वारदात को अंजाम पड़ोस की दुकान किराए पर लेने वाले नेपाल मूल के जनक राज जोशी ने अपने साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया। शातिरों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों के साथ एसओजी और एसाआईटी भी गठित की गई थी। टीमों नेपाल के साथ उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली, हरियाणा और झारखंड में भेजा गया। जांच में सामने आया है कि वारदात में 8 से अधिक लोग शामिल थे। सीसीटीवी से कड़ियां जोड़ी तो घटना में नेपाल के साथ झारखंड गैंग का नाम भी सामने आया, जिसने गुजरात के सूरत और झारखंड में इसी तर्ज पर कई वारदातों को अंजाम दिया था। सीसीटीवी की ही मदद से पुलिस ने वारदात में शामिल सभी चेहरों को चिह्नित कर लिया।
घटना में फरारी के लिए एक बोलेरो का भी इस्तेमाल किया गया था। तलाश में जुटी टीमों ने 4 जनवरी की सुबह वारदात में शामिल चार आरोपियों को नेपाल बॉर्डर के पास चम्पावत जिले के बनबसा से धर दबोचा। आरोपियों के पास से 54 ग्राम सोना औ 7.245 किग्रा चांदी के जेवर के साथ उस बोलेरो को भी जब्त किया है, जिसका घटना में भागने के लिए इस्तेमाल किया गया था। एसएसपी ने टीम को ढाई हजार रुपए नगद पुरस्कार की घोषणा की है।
इन शातिरों को किया गया गिरफ्तार
– झारखंड गैंग का सरगना मकसूद शेख पुत्र अकबर निवासी डियारा, पोस्ट पियारपुर, थाना उधवा राधानगर जिला साहिबगंज झारखंड।
– बसंत सिंह खत्री पुत्र चंद्र खत्री निवासी दैइजी, थाना दैइजी महेंद्रनगर, जिला कंचनपुर नेपाल।
– तनवीर अहमद पुत्र अकबर कुरैशी निवासी गुलबर्गा कुरला ईस्ट, थाना चुनाभट्टी मुंबई।
– इमरान शेख पुत्र मजबूर शेख निवासी अजुल टोला, थाना राधानगर, जिला साहिबगंज, झारखंड।
कहीं भी छिपे हों, छोड़ेंगे नहीं
हल्द्वानी : एसएसपी डॉ.मंजूनाथ टीसी का कहना है कि यह प्रथम चरण की कार्रवाई है और अभी इस मामले में कई गिरफ्तारियां बाकी हैं। अभी नेपाल गैंग के सरगना जनक राज जोशी व वारदात में शामिल अन्य फरार हैं। इस सभी की तलाश में टीमें लगी हैं। एसएसपी का कहना है कि शातिर भारत के अंदर हो या फिर नेपाल में छिपे हों, उन्हें पकड़ लिया जाएगा। शातिरों की गिरफ्तारी के लिए हमारी टीमें नेपाल पुलिस के साथ महाराष्ट्र, गुजरात और झारखंड पुलिस के संपर्क में भी हैं। हमारी टीम ने झारखंड गैंग के जिस सरगना मकसूद को गिरफ्तार किया है, उस पर रांची और सूरत में चोरी के कई मामले में दर्ज हैं, जो ठीक उसी तर्ज पर अंजाम दी गईं, जैसे हल्द्वानी की घटना।
