चंदौली रजिस्ट्रार और आवास विकास कार्यालय को पुलिस भेजेगी पत्र, दिवंगत मेजर के मकान फर्जीवाड़े मामले में एक्शन तेज

# ## Lucknow

 इंदिरानगर-ए ब्लॉक में दिवंगत मेजर विपिन चंद्र भट्ट के करीब सात करोड़ के मकान के जाली दस्तावेज के आधार पर वसीयत कराने के मामले में गाजीपुर पुलिस चंदौली रजिस्ट्रार कार्यालय और आवास विकास से जानकारी लेगी। इसके लिए पुलिस सोमवार को दोनों कार्यालय में पत्राचार करेगी। उसके बाद जांच अधिकारी समेत पुलिस की एक टीम चंदौली रजिस्ट्रार कार्यालय जाएगी।

एसीपी गाजीपुर अनिद्य विक्रम सिंह ने बताया कि जांच में तमाम सवालों का जवाब मिलना बाकी है। इसीलिए टीम चंदौली जाएगी। पुलिस यह पता करने में जुटी है कि जालसाज ने जब दिवंगत मेजर के मकान की वसीयत कराई थी, उस समय कौन कर्मचारी तैनात थे। साथ ही आवास विकास से जानकारी की जाएगी कि म्यूटेशन के समय नवंबर माह में कौन कर्मचारी गए थे? किसने म्यूटेशन किया था? इन तमाम बिंदुओं का जवाब मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। अगर किसी भी कर्मचारी की भूमिका मिलेगी तो दर्ज मामले में उसका नाम भी शामिल किया जाएगा।

पुलिस घटना के मुख्य आरोपी चंदौली के सय्यद राजा इलाके के नारायणपुर निवासी बलवंत कुमार यादव उर्फ बबलू और दाउदपुर के मनोज यादव के खिलाफ साक्ष्य संकलन कर रही है। पुलिस मामले में चिंह्नित गए पांच अन्य जालसाजों की भी तलाश कर रही है।