लॉटरी में जीते अपना घर… LDA दे रहा है मौका, अनंत नगर के भूखंडों का पंजीयन 12 जनवरी तक

# ## Lucknow

: लखनऊ विकास प्राधिकरण ने मोहान रोड स्थित अनंत नगर योजना में 637 भूखंडों का पंजीकरण खोला है। 12 जनवरी आखिरी तारीख है। इसके बाद लॉटरी कराकर भूखंडों का आवंटन किया जाएगा।एलडीए ने 785 एकड़ की अनंत नगर योजना में आकाश खंड में 617 और आदर्श खंड के 20 भूखंडों का पंजीकरण खोला है। 12 जनवरी तक भूखंडों का पंजीयन किया जाएगा। इसके बाद लॉटरी के माध्यम से भूखंड आवंटित किए जाएंगे। इसमें 450 वर्गमीटर के 41, 288 वर्गमीटर के 224, 200 वर्गमीटर के 225, 162 वर्गमीटर के 90 और 112.5 वर्गमीटर क्षेत्रफल के 57 भूखंड शामिल हैं।

पंजीकरण के लिए https://registration.ldalucknow.in/#/login पर लॉगइन करके पंजीकरण पुस्तिका खरीदनी होगी। इसके बाद भूखंड के अनुमानित मूल्य की पांच फीसद पंजीकरण धनराशि जमा कराके रजिस्ट्रेशन कराना होगा। सफलतापूर्वक पंजीकरण कराने वाले आवेदकों के मध्य भूखंडों का आवंटन पारदर्शी प्रक्रिया के तहत लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा।

उधर, देवपुर पारा स्थित अटल नगर आवासीय योजना के फ्लैटों की लॉटरी 8 व 9 जनवरी को की जाएगी। आयोजन इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के मर्करी हॉल में होगा। आवेदकों की उपस्थिति में लॉटरी ड्रा की पर्चियां निकाली जाएंगी। इसका यूट्यूब पर प्रसारण होगा। योजना में 12 से लेकर 19 मंजिल के 15 टावरों में कुल 2,496 फ्लैस हैं। इसमें 1,832 भवन 1 बीएचके और 664 भवन 2 बीएचके के हैं।