सेक्टर-एच में श्रद्धा और भक्ति के साथ संपन्न हुआ मां भगवती का विशाल जागरण

Lucknow
  • सेक्टर-एच में श्रद्धा और भक्ति के साथ संपन्न हुआ मां भगवती का विशाल जागरण

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के सेक्टर-एच क्षेत्र में मां भगवती का विशाल जागरण श्रद्धा, आस्था और भक्तिमय वातावरण के बीच भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस धार्मिक आयोजन का आयोजन क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यापारी रामविलास प्रजापति द्वारा किया गया, जिसमें विधि-विधान से मां भगवती की जोत प्रज्ज्वलित कर क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की गई।

जागरण में प्रसिद्ध भजन गायक तिलकधारी एवं उनके साथी कलाकारों ने मां भगवती के भजनों की मनमोहक प्रस्तुति दी। “जय अम्बे गौरी”, “तेरी जय हो जगदंबे” जैसे भजनों पर श्रद्धालु देर रात तक भक्ति में लीन नजर आए। भजनों की गूंज से पूरा सेक्टर-एच क्षेत्र भक्तिमय माहौल में डूबा रहा।

कार्यक्रम में सामाजिक और पत्रकारिता जगत की कई प्रमुख हस्तियां उपस्थित रहीं। वरिष्ठ पत्रकार ब्रजेश कुमार मिश्रा ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे धार्मिक कार्यक्रम समाज में सकारात्मक ऊर्जा और आपसी सौहार्द को बढ़ावा देते हैं। वहीं स्थानीय पार्षद निर्मला सिंह और पूर्व पार्षद कमलेश सिंह ने आयोजक को सफल एवं अनुशासित आयोजन के लिए बधाई दी।

आयोजन की व्यवस्थाएं अत्यंत सराहनीय रहीं। सुरक्षा, बैठने की व्यवस्था, प्रकाश और ध्वनि संयोजन को सुव्यवस्थित तरीके से संचालित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला, पुरुष, बुजुर्ग और युवा श्रद्धालुओं ने भाग लेकर मां भगवती के दर्शन किए और प्रसाद ग्रहण किया।

इस जागरण का उद्देश्य क्षेत्र में धार्मिक चेतना को जागृत करना और मां भगवती की कृपा से सभी के जीवन में सुख-शांति की कामना करना है। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी कलाकारों, अतिथियों और स्थानीय लोगों का आभार व्यक्त किया।

जागरण के सफल आयोजन से क्षेत्रवासियों में उत्साह का माहौल बना रहा और लोगों ने भविष्य में भी ऐसे धार्मिक आयोजनों की निरंतरता बनाए रखने की इच्छा व्यक्त की।नेहा और नवीन पांडे के भजनों ने भक्तों का मन मोह लिया सुंदर-सुंदर झांकियां ने भी भक्तों को अपने जगह पर बैठने के लिए मजबूर कर दिया। इस अवसर पर हेड आर्य टीवी/आर्य प्रवाह डॉ.अजय शुक्ला वरिष्ठ पत्रकार आर्य टीवी बृजेश कुमार मिश्रा, रामविलास,नंदलाल, अशोक, दिनेश, अखिलेश, देशराज,नीरज, अमित, विनोद प्रजापति शिव शंकर वर्मा, राम सजीवन प्रजापति,राज कुमार प्रजापति देवीदीन अनुज प्रजापति ,निशा, अमित कुमार,ज्योति ,उमाशंकर तिवारी, बोधलाल, शिवबक्स सिंह ,,क्षत्रपाल प्रजापति, शिवांगी प्रजापति, पूजा प्रजापति ,एवं नाते रिश्तेदार और क्षेत्रीय भक्तगण उपस्थित रहे।