अयोध्या में तीर्थ विकास के लिए 12 करोड़ की आठ परियोजनाओं को स्वीकृति, डीपीआर बनाने का काम जल्द शुरू

# ## UP

अयोध्या में तीर्थ विकास के लिए 12 करोड़ की लागत वाली आठ परियोजनाओं को प्रदेश शासन ने स्वीकृति प्रदान की है। इनका डीपीआर बनाने का काम जल्द शुरू होगा। साथ ही निर्माण कार्य कराने के लिए कार्यदायी संस्था का चयन किया जाएगा। स्वीकृति श्री अयोध्या जी तीर्थविकास परिषद के प्रस्वाव पर दी गई है।

चयनित परियोजनाओं में बेतिया मंदिर मारीपुर डेराबीबा, मणि पर्वत के सौ मीटर के बाहर पाथ वे, बेंच, साइनेज आदि, दशरथ समाधि स्थल के पास शिव मंदिर, अंतना में अंजनेश्नर महादेव, मया ब्लाक क्षेत्र में महर्षि वाल्मीकि आश्रम, रुदौली के कूढ़ा सादात स्थित अंबेडकर पार्क, आस्तीकन गहनाग स्थल, योगिराज भरत की तपस्थली शामिल है।

इन स्थलों पर कुल 12 करोड़ रूपये खर्च किए जाएंगे। श्री अयोध्या जी तीर्थ विकास परिषद के अध्यक्ष मुख्यमंत्री है। अब तक उनकी अध्यक्षता में एक भी बैठक नहीं हो पाई है। सीईओ जयेंद्र कुमार के मुताबिक पिछले दिनों आयोजित मंडलीय नियोजन समिति की बैठक में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में परिषद की बैठक कराने का प्रस्ताव पारित किया गया है। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है।

पूरी हो रही 13 परियोजनाएं, दो अनारंभ

वित्तीय साल 2024-25 में परिषद की 17 परियोजनाओं को स्वीकृति मिली थी। इनमें से 13 अगले दो महीने में पूरी हो जाएंगी। दो परियोजनाएं तकनीकी कारणों से शुरू नहीं हो पाई हैं। 1.4 करोड़ की लागत से गुलाबबाड़ी में सौंदर्यीकरण का काम कराए जाने प्रस्ताव है, लेकिन ऑर्कियोलाजिकल सर्वे ऑफ इंडिया से अनुमति न मिलने से अब तक शुरू नहीं हो पाया। सरयू तट स्थित साकेत सदन में काम न पूरा हो पाने के कारण पंचकोसी और 14 कोसी संग्रहालय का काम अभी शुरू नहीं हो पाया। दो अन्य परियोजनाएं भी पूरी नहीं हो पाई।

इसके अलावा नपं खिरौनी में पर्यटन विकास, तारुन में कम्हरिया बाबा, अमानीगंज में रायपट्टी गहनाग धाम, अयोध्या में तुलसीदास जी की छावनी, प्राचीन चित्रगुप्त मंदिर हैदरगंज, भक्तिपथ केनोपी, मसौधा के अबनपुर सरोहा में थिमेटिक गेट व पर्यटक सुविधा, राजघाट के पास एंपी थिएटर, फूडकोर्ट, राम की पैड़ी पर विजिटर गैलरी/सेल्फी प्वाइंट, पर्यटन सुविधा, श्रृंगीऋषि आश्रम, अयोध्या संत निवास, अयोध्या ठाकुर राम जानकी नाई पंचायती मंदिर के काम निकट भविष्य में पूरे होने वाले हैं।