स्विट्जरलैंड के बार में आग… 40 की मौत, 110 से अधिक लोग घायल

# ## International

जेनेवा। दक्षिण-पश्चिमी स्विट्जरलैंड के वैलिस कैंटन में क्रान्स-मोंटाना स्की रिसॉर्ट के एक बार में आग लगने से लगभग 40 लोगों की मौत हो गई जबकि 110 से अधिक लोग घायल हो गए। यह जानकारी स्थानीय पुलिस ने गुरुवार को दी। वैलिस कैंटन के पुलिस प्रमुख फ्रेडरिक गिस्लर ने दोपहर में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में हताहतों की संख्या की पुष्टि की।

गिस्लर ने पत्रकारों को कहा, “हमारे अनुसार लगभग 40 लोगों की मौत हो गई है और 115 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से अधिकांश गंभीर रूप से घायल हैं।” पुलिस के अनुसार, घायलों में अधिकांश युवा हैं, जिन्हें वैलिस कैंटन की राजधानी सियोन के अस्पतालों के साथ-साथ लॉज़ेन, ज्यूरिख और जिनेवा सहित अन्य शहरों के अस्पतालों में भेजा गया है।