किसानों के लिए गेमचेंजर: LU की कृषि सखी को CST ग्रांट, एआई से मिलेगी मौसम-मिट्टी की तुरंत जानकारी

# ## Lucknow

लखनऊ विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकी व तकनीकी संकाय के बीटेक अंतिम वर्ष के छात्रों द्वारा विकसित कृषि सखी, एक डेटा ड्रिवन स्मार्ट एग्रीकल्चर डिसीजन सपोर्ट सिस्टम, को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (सीएसटी-यूपी) की इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स प्रोजेक्ट ग्रांट के लिए चयनित किया गया है। इस परियोजना का नेतृत्व बीटेक अंतिम वर्ष के छात्र रत्नेश त्रिपाठी कर रहे हैं। टीम में कृष्णा यादव, अभिषेक पांडेय और आदित्य मौर्य शामिल हैं। परियोजना से संबंधित कार्य कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. हिमांशु पाण्डेय के निर्देशन में संपादित होंगे।

कृषि सखी परियोजना का उद्देश्य किसानों को फसल चयन, उर्वरक प्रबंधन और सिंचाई योजना जैसे महत्वपूर्ण निर्णयों में डेटा आधारित वैज्ञानिक सहायता प्रदान करना है। यह प्रणाली ईएसपी32 माइक्रोकंट्रोलर आधारित पोर्टेबल सेंसर यूनिट, जीएसएम संचार प्रणाली और मृदा नमी, तापमान व पीएच जैसे सेंसरों पर आधारित होगी। साथ ही मौसम पूर्वानुमान, सैटेलाइट डेटा, ऐतिहासिक कृषि आंकड़े, क्षेत्रीय मिट्टी प्रोफाइल, सरकारी मृदा-मौसम डेटासेट्स और मंडी मूल्य प्रवृत्तियों का विश्लेषण करेगी।