इकाना में बांग्लादेश के खिलाड़ियों की एंट्री बैन! करणी सेना ने किया विरोध

# ## Game

श्री राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह दीपू ने सोमवार को अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों और युवक दीपू बोस की हत्या का विरोध में दर्ज कराया।

उन्होंने कहा कि इकाना स्टेडियम में होने वाले मैचों में संगठन बांग्लादेश के खिलाड़ियों को खेलने का विरोध करेगा। क्रिकेट अधिकारियों और प्रशासन से अपील की कि बांग्लादेशी खिलाड़ियों को किसी टीम में शामिल न किया जाए। प्रदेश के किसी भी स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाड़ियों को खेलने की अनुमति न दी जाए। श्री राजपूत करणी सेना के प्रदेश संगठन मंत्री विकास सिंह, जितेंद्र सिंह परिहार, प्रदेश महासचिव नंबर सिंह, प्रदेश मंत्री दुर्गेश सिंह, प्रदेश सचिव राहुल सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह, मंडल उपाध्यक्ष पुष्पराज सिंह मौजूद रहे।