यूपी लेखपाल भर्ती विवाद गहराया: प्रतियोगियों ने श्वेत पत्र जारी करने की मांग की

# ## UP

लेखपाल भर्ती को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रतियोगी छात्रों ने नए सिरे से जारी भर्ती विज्ञापन पर आपत्ति जताई है और मुख्यमंत्री को श्वेत पत्र भेजना शुरू कर दिया है। छात्रों का सवाल है कि यदि नया विज्ञापन सही है तो पहले वाला कैसे गलत था, इस बदलाव के लिए कौन जिम्मेदार है और भर्ती प्रक्रिया में अचानक परिवर्तन क्यों किया गया।

प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति के मीडिया प्रभारी और छात्र आंदोलन समन्वय समिति के संयोजक प्रशांत पांडेय ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर 16 दिसंबर को जारी विज्ञापन को निरस्त कर नया विज्ञापन जारी करने पर आपत्ति जताई है। छात्रों ने सरकार से स्थिति स्पष्ट करने और भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने की मांग की है।

छात्रों का आरोप है कि सरकार राजनीतिक दबाव के आगे झुककर अनारक्षित वर्ग के मेधावी छात्रों के साथ अन्याय कर रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि भर्ती प्रक्रिया पूर्व के विज्ञापन के अनुसार नहीं हुई, तो वे न्यायालय का रुख करने को मजबूर होंगे।